दुनिया

Israel Hamas War: इजरायल की सेना ने गाजा को घेरा, लेकिन चढ़ाई से हिचकिचा रहे कदम, इजरायली अखबार ने गिनाए कारण

Israel Hamas War: इजरायल की सेना ने गाजा को घेरा, लेकिन चढ़ाई से हिचकिचा रहे कदम, इजरायली अखबार ने गिनाए कारण
  • PublishedOctober 17, 2023

नई दिल्ली. इजरायल पर हमास का हमले और फिर इजरायली फोर्स के काउंटर अटैक को दस दिन से ज्यादा का समय गुजर चुका है, लेकिन अभी तक जमीनी लड़ाई शुरू नहीं हो सकी है. इजरायल ने अभी तक बड़ा जमीनी हमला नहीं किया है. इजरायल के अखबार जेरूसलम पोस्ट ने गाजा पर इजरायली हमले में देरी का आकलन किया है और कई कारण गिनाए हैं.

जेरूसलम पोस्ट ने गाजा पर इजरायल के जमीनी हमले में देरी के लिए कई वजह बताई हैं. उसके अनुसार पहला कारण है कि शायद हिजबुल्लाह गाजा की तरफ इजरायल के जमीन पर पूरा फ्रंट खोलने का इंतजार कर रहा है ताकि वो फिर उत्तर से हमला कर सके. गौर करने वाली बात है कि 7 अक्टूबर को हिजबुल्ला ने हमले में हमास के साथ अपने को शामिल नहीं किया था. लेकिन बाद में हिजबुल्लाह ने इजराइल की उत्तरी सीमा पर हमला किया.

जेरूसलम पोस्ट के मुताबिक हिजबुल्लाह की नीयत को डबल चेक करने की वजह से भी दक्षिणी फ्रंट पर जमीनी हमले में देरी हो रही है. इसके अलावा दशकों से इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने कोई बड़ा युद्ध नहीं लड़ा है इसलिए बिना पूरी तैयारी के जमीनी हमला करना ठीक नहीं है. साथ ही आम इजरायली की इच्छा को पूरा करने के लिए बिना तैयारी के हमला करना बड़ी गलती हो सकती है.