मनोरंजन

Salaar: नाक में रिंग, माथे पर बड़ा टीका, पृथ्वीराज का First लुक आउट, वर्धराजा बन करेंगे सालार से लड़ाई

Salaar: नाक में रिंग, माथे पर बड़ा टीका, पृथ्वीराज का First लुक आउट, वर्धराजा बन करेंगे सालार से लड़ाई
  • PublishedOctober 17, 2023

मुंबई. Prithviraj Sukumaran Birthday: ‘प्रभास’ की मच अवेटेड फिल्म ‘सालार’ से एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन का फर्स्टल लुक आउट हुआ है. यह पोस्टर पृथ्वीराज के 41वें बर्थडे के मौके पर रिलीज हुआ है. पोस्टर में पृथ्वीराज का खतरनाक लुक देखने को मिल रहा है. फिल्म में वह वर्धाराज मन्नार का किरदार निभा रहे हैं. उनका यह लुक उनके नाम पर फिट बैठ रहा है. उन्होंने माथे पर एक लंबा टीका लगा हुआ है और नाक में एक बड़ी रिंग है. गले में स्कार्फ डाले हुए हैं. उनके पीछे भीड़ दिख रही है. उनके पीछे मंडराते बादल उनके कैरेक्टर और लुक को और भी इम्प्रेसिव बना रहे हैं.

‘सालार’ (Salaar) के मेकर्स ने पृथ्वीराज सुकुमारन का लुक जारी कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. होम्बाले फिल्म्स ने पृथ्वीराज का फर्स्ट लुक जारी करते हुए लिखा, “वर्धराजा मन्नार, राजा पृथ्वीराज को शाही जन्मदिन की शुभकामनाएं.” इसके रिप्लाई में पृथ्वीराज ने आभार जताया और लिखा,”धन्यवाद! इसे दुनिया के देखने का इंतजार नहीं कर सकता.”