भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से की वर्चुअली बातचीत, गुड गवर्नेंस के लिए एआई टूल्स पर काम करने की दी सलाह

प्रधानमंत्री मोदी ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से की वर्चुअली बातचीत, गुड गवर्नेंस के लिए एआई टूल्स पर काम करने की दी सलाह
  • PublishedOctober 17, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। दोनों के बीच यह मुलाकात भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए खास मानी जा रही है। पीएम मोदी ने गूगल पर जोर दिया कि वो गुड गवर्नेंस के लिए भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स पर काम करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। दोनों के बीच यह मुलाकात भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए खास मानी जा रही है। पीएम मोदी ने गूगल पर जोर दिया कि वो गुड गवर्नेंस के लिए भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स पर काम करें।

गूगल अपनी एआई सर्विस को 100 भाषाओं में तैयार कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने गूगल की इस पहल की तारीफ करते हुए एआई टूल को भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराने के लिए कंपनी को प्रोत्साहित किया। प्रधानमंत्री ने गांधीनगर में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT) में ग्लोबल गूगल की फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने की योजना का स्वागत किया।
भारत में वित्त के लेनदेन के लिए UPI का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है। गूगल की पेमेंट सर्विस GPay भी UPI के जरिए ट्रांजेक्शन करने की सुविधा देती है। सुंदर पिचाई ने पीएम मोदी को UPI के जरिए भारत में फाइनेंशियल इंक्लूजन को मजबूत करने के लिए गूगल की योजना से वाकिफ कराया।

वर्चुअल मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुंदर पिचाई से भारत में क्रोमबुक लैपटॉप बनाने के लिए एचपी के साथ गूगल की पार्टनरशिप की तारीफ की।

सुंदर पिचाई ने प्रधानमंत्री को भारत के डेवलपमेंट में योगदान देने के लिए गूगल की प्रतिबद्धता प्रकट की। तो वहीं, प्रधानमंत्री ने भी गूगल को ‘ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन AI समिट’ में योगदान देने के लिए आमंत्रित किया है , जिसकी मेजबानी भारत दिसंबर 2023 में नई दिल्ली में करेगा।