Close

Recent Posts

भारत

ऑपरेशन अजय: इजरायल से 212 नागरिकों को लेकर स्वदेश पहुंचा विमान,केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने किया स्वागत

ऑपरेशन अजय: इजरायल से 212 नागरिकों को लेकर स्वदेश पहुंचा विमान,केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने किया स्वागत
  • PublishedOctober 13, 2023

भारत सरकार के ‘ऑपरेशन अजय’ ने मायूस चेहरों पर मुस्कान लौटा दी।

इजरायल में फंसे देश के 212 नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी हो गई है। भारत सरकार के ‘ऑपरेशन अजय’ ने मायूस चेहरों पर मुस्कान लौटा दी। भारतीय नागरिकों को लेकर इजरायल से चली पहली फ्लाइट शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी। पहली फ्लाइट में 212 भारतीयों को इजरायल से सुरक्षित लाया गया है।

एयर इंडिया के चालक दल का आभार
केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने इजरायल से लौटे भारतीयों का स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार किसी भी भारतीय को कभी नहीं छोड़ेगी। पीएम मोदी उनकी रक्षा करने, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनकी टीम के आभारी हैं। साथ ही उन्होंने विदेश मंत्रालय, एयर इंडिया की इस उड़ान के चालक दल का आभार जताया।
वहीं इजरायल से लौटीं सीमा बलसारा ने कहा, वह एयर इंडिया की ओर से तेल अवीव में एयरपोर्ट मैनेजर के रूप में कार्यरत थीं। वह वहां पर पिछले 10 महीने से थी। वहां से हमें बाहर निकाला गया। पिछले 4-5 दिन से वहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हमने उस स्थिति का सामना किया। उनका परिवार भारत में ही रहता है।

इजराइल में 18 हजार भारतीय नागरिक
बता दें कि ऑपरेशन अजय के अन्‍तर्गत भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एक चार्टर विमान गुरुवार को इजराइल के तेल अवीव पहुंचा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत इजराइल की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है। इजराइल में सभी भारतीयों से वहां के दूतावास में पंजीकरण कराने का अनुरोध किया है। इजराइल में 18 हजार भारतीय नागरिक हैं, जिनमें छात्र भी शामिल हैं।