खेल

World Cup 2023: श्रेयस अय्यर ने लगाया वर्ल्ड कप का सबसे लंबा छक्‍का, रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा

World Cup 2023: श्रेयस अय्यर ने लगाया वर्ल्ड कप का सबसे लंबा छक्‍का, रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा
  • PublishedOctober 12, 2023

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 में भारत और अफगानिस्‍तान (India Vs Afghanistan) के मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को खूब चौके-छक्के देखने को मिले. मैच में कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने महज 84 गेंदों पर 16 चौकों और पांच छक्‍कों की मदद से 131 रनों की पारी खेली और भारत की 8 विकेट की धमाकेदार जीत में अहम भूमिका निभाई. मैच में जहां अफगान टीम की ओर से 25 चौके और सात छक्‍के लगे, वहीं भारतीय बैटरों ने 28 चौके और आठ छक्‍के उड़ाए.

हिटमैन’ रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान वर्ल्‍डकप 2023 का सबसे लंबा 93 मीटर का छक्‍का लगाया था, लेकिन यह रिकॉर्ड इसी मैच में टूट गया. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer ) ने 101 मीटर लंबा छक्‍का जड़ते हुए रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा. श्रेयस मैच में 23 गेंदों पर एक छक्‍के और एक चौके के साथ 25 रन बनाकर नाबाद रहे थे.

श्रेयस अय्यर ने 101 मीटर लंबा यह छक्‍का अफगानिस्‍तान के बॉलर मुजीब उर रहमान की गेंद पर लगाया. पारी के 33वें ओवर में उन्‍होंने आगे निकलकर मुजीब की बॉल को लांग ऑन बाउंड्री क्षेत्र में छक्‍के लिए उड़ा दिया. यह टूर्नामेंट का अब तक का सबसे लंबा छक्‍का है. इस छक्‍के के साथ ही भारतीय टीम के स्‍कोर के 250 रन पूरे हुए थे.