मनोरंजन

तलाक के 2 साल बाद सामंथा- नागा चैतन्य का पैचअप? ये है दोनों के फिर मिलने की खास वजह, वायरल हुई तस्वीर

तलाक के 2 साल बाद सामंथा- नागा चैतन्य का पैचअप? ये है दोनों के फिर मिलने की खास वजह, वायरल हुई तस्वीर
  • PublishedOctober 11, 2023

Patch up between Naga Chaitanya and Samantha Ruth Prabhu? सामंथा रुथ प्रभु पिछले कई दिनों से देश व दुनियाभर में घूम रही हैं और आए दिन ही वे पिक्चर्स अपलोड करती रहती हैं. अभिनेत्री भले ही अपने सिंगल स्टेटस को एंजॉय कर रही हैं लेकिन अब भी उनका नाम नागा चैतन्य के साथ सुर्खियों में शुमार है. अब जब सामंथा ने एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है, तो सुनने में आया है कि उनका पूर्व पति नागा चैतन्य से ब्रेकअप हो चुका है.

जी हां, ऐसा हम नहीं बल्कि नागा चैतन्य की लेटेस्ट पोस्ट से पता चला है कि मानो उन्होंने अब पूर्व पत्नी सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद फिर से पैचअप कर लिया है. अभिनेता (Naga Chaitanya) की हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट ने उनकी अलग हो चुकी पत्नी और अभिनेता सामंथा के साथ पैच-अप की अफवाहों को हवा दे दी है.

हालांकि, साउथ के इस स्टार कपल के एक करीबी सूत्र ने बताया कि सुलह की कोई संभावना नहीं है क्योंकि वे अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं. दरअसल, रविवार को नागा चैतन्य ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें हैश, एक फ्रांसीसी बुलडॉग था, जिसका उन्होंने और सामंथा ने एक साथ होने पर अपने घर में वेलकम किया था.

जब नागा चैतन्य ने हैश के साथ तस्वीर शेयर की तो फैंस को लग रहा है कि शायद उन्होंने सामंथा से फिर से पैचअप कर लिया है. उनके अलग होने की खबर के बाद, हैश को केवल सामंथा के इंस्टाग्राम फीड पर देखा गया है. फोटो में हैश अपनी कार में चैतन्य की गोद में बैठे हुए सूर्यास्त देख रहा था. उन्होंने फोटो को वाइब कैप्शन के साथ शेयर किया है.