देश ही नहीं दुनियाभर में रहा 30 साल पहले आई फिल्म का नाम, 1200 करोड़ का बजट और बॉक्स ऑफिस पर पीट डाले 5400 करोड़
बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्म के किस्से कहानी आपने सुनी होगी. हिंदी सिनेमा के 100 साल के सफर में एक से बढ़कर एक फिल्में आईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. इन्हीं फिल्मों की वजह से स्टार्स को स्टारडम का स्वाद चखने को मिला. लेकिन, इन 100 सालों में कई ऐसी फिल्में दर्शकों को देखने को मिली, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 30 साल पहले एक ऐसी फिल्म आई, जिसके 7 सीक्वल अब तक आ चुके हैं. इस फिल्म के बजट की तो लोगों ने चर्चाएं की ही, साथ ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख लोगों की आंखे फट गई थीं.
सिनेमाप्रेमी सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड, टॉलीवुड की फिल्मों को देखना भी पसंद करते हैं. हॉलीवुड की कुछ फिल्में ऐसी हैं, जिनको लोगों ने खूब प्यार दिया जैसे टाइटेनिक, हैरी पॉटर. लेकिन इन फिल्मों के बीच एक फिल्म न्यू पार्क थीम पर आई, जिसको लोगों ने खूब पसंद किया. 1993 में पहली बार ये फिल्म आई, जिसका 7वां सीक्वल साल 2022 में आया था.
अब तक तो शायद आपने अंदाजा लगा ही लिया होगा, जिस सीरीज की हम बात कर रहे हैं वो है जुरासिक पार्क. सिनेमा को जानने और समझने वाले जब एडवेंचर की बात करते हैं तो जुरासिक की सीरीज की चर्चाएं जरूर करते हैं. 1993 में पहली बार ‘जुरासिक पार्क’ रिलीज हुई थी. इसके बाद दूसरी 1997 में ‘द लॉस्ट वर्ल्ड जुरासिक पार्क’ था. साल 2001 में जुरासिक पार्क 3 आया. 14 साल बाद सीरीज का चौथा पार्ट ‘जुरासिक वर्ल्ड’ आया. इसके बाद साल 2015 में ‘जुरासिक वर्ल्ड फॉलन किंगडम’, साल 2019 में इसका नाम बदला और रखा ‘बैटल एट बिग रॉक’ और साल 2022 में ‘जुरासिक वर्ल्ड डॉमिनियन’ आया था.