मनोरंजन

“गुंडों की तरह हरकतें…” विद्युत जामवाल-कृष्णा अभिषेक की हरकत से परेशान हुए लोग, बोले- ‘ऑथिरिटी एक्शन ले

“गुंडों की तरह हरकतें…” विद्युत जामवाल-कृष्णा अभिषेक की हरकत से परेशान हुए लोग, बोले- ‘ऑथिरिटी एक्शन ले
  • PublishedOctober 10, 2023

बई. Vidyut Jammwal Viral Video: विद्युत जामवाल बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं. वह अपनी फिटनेस के लिए सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी जाने जाते हैं. विद्युत योग के साथ-साथ जिमनास्टिक में भी विश्वास रखते हैं और जमकर वर्कआउट करते हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह चलते एस्क्लेटर पर वर्कआउट करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को कृष्णा अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. दोनों अचानक हॉन्ग कॉन्ग में मिले थे. इस अचानक हुई मुलाकात ने कृष्णा और विद्युत ने जमकर मस्ती की.

कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा ज सकता है कि एस्क्लेटर ऊपर की तरफ जा रहा है. विद्युत एस्क्लेटर के दोनों हैंडलर पर हाथ पैर रख हुए और डिप्स मार रहे हैं, जबकि कृष्णा ने गिनती कर रहे हैं. डिप्स मारते-मारते विद्युत कहते हैं कि यह वो कृष्णा के फैंस के लिए कर रहे हैं. कृष्णा खुशी जताते हैं और विद्युत का आभार भी जताते हैं.

कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा ज सकता है कि एस्क्लेटर ऊपर की तरफ जा रहा है. विद्युत एस्क्लेटर के दोनों हैंडलर पर हाथ पैर रख हुए और डिप्स मार रहे हैं, जबकि कृष्णा ने गिनती कर रहे हैं. डिप्स मारते-मारते विद्युत कहते हैं कि यह वो कृष्णा के फैंस के लिए कर रहे हैं. कृष्णा खुशी जताते हैं और विद्युत का आभार भी जताते हैं.