मनोरंजन

Ajay Devgn Next Film: अजय-करीना के बाद अक्षय कुमार भी हुए रवाना, बेहद धमाकेदार होगी आने वाली ‘Singham 3’

Ajay Devgn Next Film: अजय-करीना के बाद अक्षय कुमार भी हुए रवाना, बेहद धमाकेदार होगी आने वाली ‘Singham 3’
  • PublishedOctober 9, 2023

नई दिल्ली. अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम -3 का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. हमेशा की तरह इस बार इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. खबर है कि इस फिल्म करीना कपूर अजय के अपोजिट नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि अब करीना के बाद अक्षय कुमार फिल्म धांसू एंट्री करने वाले हैं. वह बहुत ही जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

मनोरंजन पोर्टल पिंकविला की एक रिपोर्ट में सूत्रों को हवाला देते हुए बताया गया है कि अक्षय कुमार ‘सूर्यवंशी’ में अपनी भूमिका दोहराएंगे और वह आज यानी 9 अक्टूबर से शूटिंग शुरू कर देंगे. वह फिल्म की शूटिंग के लिए 8 अक्टूबर को ही हैदराबाद पहुंच गए थे. अक्षय हैदराबाद में एक हफ्ते के अंदर अपने शेड्यूल की शूटिंग करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन, करीना कपूर खान और रणवीर सिंह पहले से ही हैदराबाद की रामोजी फिल्मसिटी में आने वाली इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. पूरी टीम इस पुलिस वर्ल्ड को और भी बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. फैंस निश्चित रूप से एक विजुअल ट्रीट के लिए तैयार हैं.