मनोरंजन

एक्सीडेंट के बाद बुरी तरह हिल गई थीं गायत्री जोशी, कार से निकलीं, रोड पर मुंह लटकाए बैठी गईं शाहरुख खान की एक्ट्रेस

एक्सीडेंट के बाद बुरी तरह हिल गई थीं गायत्री जोशी, कार से निकलीं, रोड पर मुंह लटकाए बैठी गईं शाहरुख खान की एक्ट्रेस
  • PublishedOctober 5, 2023

मुबंईः शाहरुख खान स्टारर ‘स्वदेस’ एक्ट्रेस में नजर आईं एक्ट्रेस और मॉडल गायत्री जोशी हाल ही में एक बड़े सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं. इस हादसे के दौरान अभिनेत्री के साथ उनके बिजनेसमैन पति विकास ओबेरॉय भी साथ थे. इटली में हुए इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें कैंपर वैन से टकराकर एक लग्जरी फरारी कार को हवा में उछलते देखा जा सकता है. इस हादसे में एक स्विस कपल की मौत हो गई. दिल दहला देने वाले इस सड़क हादसे को देखने के बाद गायत्री जोशी के फैंस उन्हें लेकर चिंतित थे.

अब हादसे के बाद की एक तस्वीर सामने आई है, जिससे ये जाहिर होता है कि हादसे में गायत्री और उनके पति विकास को कोई चोट नहीं आई है. अभिनेत्री और उनके बिजनेसमैन पति दोनों पूरी तरह से ठीक हैं. हालांकि, इस फोटो से एक बात जाहिर होती है कि इस हादसे से गायत्री जोशी बुरी तरह हिल गई थीं. फोटो में हादसे के बाद गायत्री को रोड किनारे बैठे देखा जा सकता है. वहीं उनके बगल में हादसे का शिकार हुई नीली फरारी नजर आ रही है.