मनोरंजन

जैकलीन फर्नांडिस की फोटो पर कमेंट करना मीका सिंह को पड़ा महंगा, जेल से सुकेश ने भेजा लीगल नोटिस, कहा- ‘माफी मांगो.

जैकलीन फर्नांडिस की फोटो पर कमेंट करना मीका सिंह को पड़ा महंगा, जेल से सुकेश ने भेजा लीगल नोटिस, कहा- ‘माफी मांगो.
  • PublishedOctober 5, 2023

मुंबईः कथित महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की फोटो पर कमेंट करने पर बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह को लीगल नोटिस भेज दिया है. हाल ही में जैकलीन फर्नींडिस ने हॉलीवुड एक्टर जीन क्लाउड के साथ एक फोटो शेयर की थी. जिस पर कमेंट करते हुए मीका सिंह ने अजीब कमेंट किया था. इस पर अब अभिनेत्री के कथित बॉयफ्रेंड और महाठग सुकेश ने सिंगर को लीगल नोटिस भेजते हुए चेतावनी दे डाली है और साथ ही माफी मांगने को भी कहा है.

दरअसल, मीका सिंह ने एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था- ‘तुम बहुत सुंदर लग रही हो. वह सुकेश से कहीं ज्यादा बेहतर हैं.’ सिंगर के इस विवादित कमेंट पर कई यूजर ने कमेंट करना शुरू कर दिया, जिसके बाद सिंगर ने ये कमेंट डिलीट कर दिया. हालांकि, तब तक जैकलीन की फोटो पर दिया मीका का कमेंट वायरल हो चुका था. ऐसे में अब सुकेश चंद्रशेखर ने मीका सिंह को नोटिस भेज दिया है.

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सुकेश के वकील अनंत मलिक द्वारा मीका सिंह को भेजे गए नोटिस में कहा गया है, ‘आपके इस बयान ने मेरे क्लाइंट के कैरेक्टर और व्यक्तित्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इससे उन्हें मीडिया द्वारा सवालों का सामना करना पड़ रहा है. यह स्थिति उनके मौजूदा संकट को बढ़ा रही है और लगातार मीडिया जांच के कारण महत्वपूर्ण चुनौतियां खड़ी कर रही है.’

लीगल नोटिस में आगे लिखा है- ‘सुकेश चंद्रशेखर देश की एक मशहूर शख्सियत हैं और राजनीतिक घरानों से लेकर बॉलीवुड तक के करीबी हैं. आपके ऐसे बयान से सुकेश की छवि खराब हो रही है. मीका सिंह का खुद भी बॉलीवुड के सदस्य हैं और इंडस्ट्री के स्ट्रगल से पूरी तरह वाकिफ हैं. वह जानते हैं कि इंडस्ट्री में किसी को भी नाम बनाने में कितनी मुश्किलातों का सामना करना पड़ता है. उन्हें पता है कि इंडस्ट्री में पैर जमाना कितना मुश्किल है, इसके बाद भी उन्होंने बहुत खराब कमेंट किया है.’