भारत

बहुप्रतीक्षित केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना को मिली केन्द्र सरकार की हरी झंडी

बहुप्रतीक्षित केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना को मिली केन्द्र सरकार की हरी झंडी
  • PublishedOctober 4, 2023

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को जानकारी दी कि केन-बेतवा परियोजना को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है । यह परियोजना बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लेकर आयेगी ।

मुख्यमंत्री ने परियोजना की मंजूरी मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह मध्य प्रदेश के लिए सौभाग्य का दिन है, खास तौर पर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिए, जो विकास की दौड़ में पिछड़ गया था। सीएम चौहान ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

केन -बेतवा परियोजना बुन्देलखण्ड के लोगों की छवि और जीवन को बदलने का काम करेगी । इस परियोजना के तहत केन बेतवा लिंक के माध्यम से मध्यप्रदेश की दस लाख बासठ हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। उन्होंने कहा, इससे बुंदेलखंड में 62 लाख लोगों को पीने का पानी मिल सकेगा ।

इस पर 103 मेगावाट का पनबिजली और 27 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र भी लगाया जाएगा तथा 72 मेगावाट की क्षमता वाली दो बिजली परियोजनाएं भी प्रस्तावित हैं। मध्यप्रदेश की सिंचाई क्षमता 2003 में 7.50 लाख हेक्टेयर थी जोकि वर्तमान में बढ़कर 47 लाख हेक्टेयर हो गई है । जिसे अब 65 लाख हेक्टेयर तक विस्तारित करने की योजना चल रही है। अगर केन बेतवा परियोजना का क्रियान्वयन हो जाता है तो मध्य प्रदेश की सिंचाई क्षमता 75 लाख से अधिक हो जायेगी।

केन-बेतवा लिंक परियोजना नदी जोड़ो परियोजना है जिसका उद्देश्य सूखाग्रस्त बुंदेलखंड क्षेत्र को सिंचित करने के लिए मध्य प्रदेश में केन नदी से अतिरिक्त पानी को उत्तर प्रदेश के बेतवा में स्थानांतरित करना है।इस परियोजना में 77 मीटर लंबा और 2 किलोमीटर चौड़ा बांध तता 230 किलोमीटर लम्बी नहर का निर्माण निर्धारित है ।