मनोरंजन

जब हीरो का नाम सुनते ही बौखला गईं दिव्या भारती, छोड़ दी थी ब्लॉकबस्टर फिल्म, कौन था वो एक्टर?

जब हीरो का नाम सुनते ही बौखला गईं दिव्या भारती, छोड़ दी थी ब्लॉकबस्टर फिल्म, कौन था वो एक्टर?
  • PublishedOctober 4, 2023

मुंबईः फिल्म प्रोड्यूसर और सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी ने दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. फिल्म मेकर का दावा है कि दिव्या भारती ने उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आंखें’ एक एक्टर के चलते ठुकरा दी थी. उन्होंने बताया कि 1993 में जब उन्होंने दिव्या को आंखें में कास्ट करना चाहा तो वह फिल्म के एक एक्टर का नाम सुनकर बुरी तरह बौखला गईं और साफ तौर पर उन्होंने इस हीरो के साथ काम करने से इनकार कर दिया. यही नहीं, उन्होंने अपने घर में दिग्गज फिल्म मेकर को नखरे भी दिखाए और इस एक्टर की हीरोइन बनने से मना कर दिया.
पहलाज निहलानी ने ‘बॉलीवुड ठिकाना’ से बातचीत के दौरान ये खुलासा किया. बातचीत के दौरान जब पहलाज निहलानी से पूछा गया कि क्या दिव्या भारती भी शुरुआत में उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म आंखें का हिस्सा थीं. जवाब में दिग्गज फिल्म निर्माता ने कहा- ‘हां ये सच है. आंखें में पहले दिव्या भारती, पूजा भट्ट और जूही चावला थीं. लेकिन जैसे ही दिव्या को पता चला क फिल्म में उन्हें चंकी पांडे की हीरोइन बनना है तो उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया.

पहलाज ने दिव्या भारती से अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा- कि जब वह पहली बार दिव्या से मिले तो उन्होंने उन्हें अपना वजन कम करने की सलाह दी. पहलाज के अनुसार, उन्हें सनी देओल के सेक्रेटरी ने दिव्या की तस्वीरें दिखाई थीं.