मनोरंजन

जवान’ से पहले आएगा ‘काली’, ‘मैरी क्रिसमस’ हुई प्रीपोन, विजय सेतुपति-कैटरीना कैफ की थ्रिलर को मिली नई डेट

जवान’ से पहले आएगा ‘काली’, ‘मैरी क्रिसमस’ हुई प्रीपोन, विजय सेतुपति-कैटरीना कैफ की थ्रिलर को मिली नई डेट
  • PublishedOctober 3, 2023

मुंबई. फिल्में बनने के बाद उनकी रिलीज डेट डिसाइड करना आसान काम नहीं है. मेकर्स की कोशिश रहती है कि फिल्म सिंगल रिलीज हो और किसी से क्लैश ना हो. इस फेर में कई बार फिल्मों की रिलीज को बार बार बदलना पड़ता है. इस कड़ी में विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ का नाम भी जुड़ गया है. फिल्म की रिलीज डेट को एक बार फिर बदल गया है और इसे इस बार प्रीपोन किया गया है. फिल्म पहले दिसम्बर के मध्य में रिलीज हो रही थी लेकिन फिल्म एक सप्ताह पहले महीने की शुरुआत में रिलीज हो जाएगी.

विजय सेतुपति हाल ही शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ में नजर आए थे. ‘काली’ के किरदार के जरिए उन्होंने सभी को इम्प्रेस किया था. शाहरुख और विजय एक बार फिर अपनी फिल्मों के जरिए​ आमने सामने आने वाले थे. दरअसल, विजय और कैटरीना की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ 15 दिसम्बर को रिलीज होने वाली थी. वहीं, शाहरुख की फिल्म ‘डंकी’ के लिए 22 दिसम्बर फिक्स की गई है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों का मुकाबला होने वाला था.