अब क्रिकेट से बेटियां सीखेंगी जीवन कौशल के गुण, शिक्षा मंत्रालय, आईसीसी व यूनिसेफ की खास पहल
इस ऑनलाइन मॉडयूल में बेटियों को जीवन में हर कदम पर काम आने वाले संदेश मिलेंगे। महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इन सात अलग-अलग संदेश देने वाले वीडियो में अपनी आवाज दी है। इन मॉडयूल में लीडरशिप (टीम को साथ लेकर चलने वाले), समस्या हल करना (जिंदगी व क्रिकेट की चुनौतियों का मुकाबला), आत्मविश्वास (खुद पर विश्वास जरूरी), बातचीत ( बातचीत से सभी दिक्कतों का समाधान संभव), फैसला करना (खेल मैदान व जिंदगी में तुरंत फैसला लेना), टीमवर्क, सहानुभूति, लक्ष्य निर्धारण खेल और जिंदगी में आगे बढ़ने की जानकारियाँ प्रदान की जायेंगी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मानद सचिव जय शाह, यूनिसेफ की प्रतिनिधि सिंथिया मैककैफ़्रे की मौजूदगी में जीवन कौशल सीखने के Criiio 4 Good
मॉड्यूल को लॉन्च किया।
बेटियों को खेलों से जोड़ने के मकसद से शिक्षा मंत्रालय, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यूनिसेफ के साथ अनूठी पहल की है । खेल-खेल में बेटियों को जीवन कौशल का गुर सिखाया जाएगा । इसके लिए ‘बी-ए- चैंपियनशिप’ थीम पर एनिमेटिड वीडियो तैयार किए गए हैं। इसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपनी आवाज से बच्चियों को जागरूक करती नजर आएंगी । खास बात यह है कि देश के सभी राज्यों के स्कूली बच्चियों को इस पहल से जोड़ा जाएगा । क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान बच्चियों को क्रिकेटर से मिलने का मौका भी मिलेगा ।केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह छोटे एनिमेटिड वीडियो बेटियों को सशक्तिकरण करने के साथ खेलों से जोड़ने में मदद करेंगे। इसके अलावा वे खेल-खेल में जीवन कौशल व लैंगिक समानता के गुर भी सीखेंगी।
इस ऑनलाइन मॉडयूल में बेटियों को जीवन में हर कदम पर काम आने वाले संदेश मिलेंगे। महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इन सात अलग-अलग संदेश देने वाले वीडियो में अपनी आवाज दी है। इन मॉडयूल में लीडरशिप (टीम को साथ लेकर चलने वाले), समस्या हल करना (जिंदगी व क्रिकेट की चुनौतियों का मुकाबला), आत्मविश्वास (खुद पर विश्वास जरूरी), बातचीत ( बातचीत से सभी दिक्कतों का समाधान संभव), फैसला करना (खेल मैदान व जिंदगी में तुरंत फैसला लेना), टीमवर्क, सहानुभूति, लक्ष्य निर्धारण खेल और जिंदगी में आगे बढ़ने की जानकारियाँ प्रदान की जायेंगी ।
वर्ल्ड कप के दौरान क्रिकेटर से मिलने का मौका
इस मुहिम से देशभर के सरकारी और निजी स्कूलों की बच्चियों को जोड़ा जाएगा। ताकि इसके माध्यम से खेलों से जुड़ें और जीवन में आगे बढ़ें। अक्तूबर में आयोजित होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन जिन राज्यों के स्टेडियम में होगा, वहां स्कूली बच्चियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। उन्हें क्रिकेटरों से बातचीत करने का मौका मिलेगा।