1980 में आई थी पुनर्जन्म वाली ब्लॉकबस्टर, रीमेक बना मेकर्स ने पीट दी भद्द, हुआ करोड़ों का नुकसान, उड़ा मजाक
मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में रीमेक बनना और एडेप्शन आम बात हो चली है. हिंदी फिल्म में इंडस्ट्री में कई विदेशी फिल्मों के एडेप्शन बने हैं. चाहे आमिर खान (Aamir Khan) की ‘लाल सिंह चड्ढा’ हो या फिर सलमान खान की ‘भारत’. इन फिल्मों को ऑडियंस और क्रिटिक्स ने सराहा भी है और सिरे से खारिज भी कर दिया है. यहां हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहा हैं, जो साल 1980 में आई और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर ली. फिल्म म्यूजिकल हिट रही और इसके गाने आज भी गुनगुनाए जाते हैं.
हम बात कर रहे हैं ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), टीना मुनीम और सिमी गरेवाल स्टारर ‘कर्ज’ की. ‘कर्ज’ से पहले ऋषि की 4 फिल्में ‘दो प्रेमी’, ‘धन दौलत’, ‘दुनिया मेरी जेब में’ और ‘आपके दीवाने’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. ‘कर्ज’ ने ऋषि को एक सुपरस्टार के तौर पर फिर से स्थापित किया. फिल्म को सुभाष घई ने डायरेक्ट किा था.