मनोरंजन

राखी सावंत ने Leak किया आदिल दुर्रानी का ये प्राइवेट चैट, मांग रहा था फेवर, बोलीं- मेरा यूज किया…

राखी सावंत ने Leak किया आदिल दुर्रानी का ये प्राइवेट चैट, मांग रहा था फेवर, बोलीं- मेरा यूज किया…
  • PublishedSeptember 20, 2023

मुंबई. राखी सावंत टीवी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित सेलेब्स रही हैं. राखी ने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने अपने कथित पूर्व पति रितेश सिंह से अलग होने की अनाउंसमेंट की और बिजनेसमैन आदिल खान दुर्रानी से शादी कर ली. उन्होंने आदिल से इस्लामिक रीति-रिवाज से शादी की और इस्लाम अपना लिया. लेकिन शादी के तुरंत बाद राखी और आदिल में मतभेद हुए और सार्वजनिक तौर पर दोनों की लड़ाई भी देखी गई. राखी ने आदिल पर कई गंभीर आरोप लगाए, जिसकी वजह आदिल को जेल की हवा भी खानी पड़ी.

जेल से बाहर आने के बाद आदिल ने राखी सावंत पर भी कई गंभीर लगाए हैं, जिसके जवाब में राखी ने आदिल से बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किया है. राखी ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि आदिल उनसे काम दिलाने के लिए बोल रहे हैं. ऐसी वैसी जगह नहीं बल्कि बिग बॉस या लॉक अप जैसे रियलिटी शोज में.

राखी ने दावा किया है कि आदिल प्रोफेशनल फायदे के लिए उनका इस्तेमाल करना चाहता था. राखी ने पहले भी कई बार कह चुकी हैं आदिल खान दुर्रानी के मन में उनके लिए कोई प्यार की फीलिंग्स नहीं थी, बल्कि वह शोबिज की दुनिया में एंट्री करना चाहता था. उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर कर इसका प्रूफ दुनिया को दिखा दिया.