OTT पर मौजूद ये 5 सीरीज दहला देंगी दिल, सस्पेंस ऐसा कि सूख जाएगा हलक, आखिरी 10 मिनट में है जबरदस्त रोमांच
मुंबई. ओटीटी ने सिनेमा की दुनिया में चार चांद लगा दिए हैं. वो सारी कहानियां जो लंबी और फिल्मों में नहीं आ सकती उन्हें सीरीज की शक्ल में उतारा जा सकता है. ओटीटी ने लोगों के लिए ना केवल वेराइटी का कंटेट प्रोवाइड कराया बल्कि कहानी की इस कला में नए फ्लेवर भी घोल दिए. अब हर हफ्ते कई ओटीटी सीरीज दर्शकों का दिल बहलाती हैं. सीरीज की दुनिया में सबसे ज्यादा सस्पेंस थ्रिलर का सिक्का चलता है. अगर आप भी सस्पेंस थ्रिलर सीरीज के शौकीन हैं तो ये 5 सीरीज आपको मिस नहीं करनी चाहिए. इन सीरीज का सस्पेंस आपका हलक सुखाने के लिए काफी है. इतना ही नहीं इनमें से 2 सीरीज ऐसी भी हैं जिनके आखिरी 10 मिनट देखने के बाद आपके दिमाग के तार हिल जाएंगे. इन सीरीज का सस्पेंस आपका मजा बांध देगा.
माई क्लाइंट्स वाइफ (My Client’s Wife): डायरेक्टर प्रभाकर मीना भास्कर पंडित की सीरीज माई क्लाइंट्स वाइफ 2020 में रिलीज हुई थी. प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई ये सीरीज जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर कहानी है. सीरीज की कहानी भी काफी आम है जो रोजमर्रा की जिंदगी में देखने को मिलती है. एक रघुराम सिंह का व्यक्ति है जो जेल में कैद है. रघुराम पर अपनी पत्नी के साथ हिंसा और उसे पीटने के आरोप हैं. लेकिन रघुराम इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करता है. इसी दौरान एक वकील की एंट्री कहानी में होती है जो सच्चाई जानने के लिए अपने क्लाइंट (रघुराम) की जिंदगी की तहकीकात करता है. इस सीरीज का सस्पेंस आपका दिमाग हिला देगा. इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
हैलो मिनी (Hello Mini): एमएक्स प्लेयर की सुपरहिट सीरीज हैलो मिनी भी एक दमदार सस्पेंस थ्रिलर कहानी है. इस सीरीज की कहानी एक लड़की की है जो हाल ही में मुंबई आई है. यहां नौकरी करती है, अच्छा परिवार है और प्यार करने वाला एक लड़का भी है. इसी दौरान मिनी की जिंदगी में अचानक से अजीब घटनाएं घटने लगती हैं. एक अंजान व्यक्ति मिनी का पीछा करने लगता है और उसके हर कदम को ट्रेक करता है. शुरुआत में मिनी को लगता है कि कोई उसे पसंद करता है और इसीलिए उसका पीछा कर रहा है. लेकिन कहानी के आगे बढ़ते ही ऐसा मोड़ लेती है कि दिमाग घूम जाता है. साल 2019 में रिलीज हुई इस सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं. दोनों ही सीजन को लोगों ने खूब प्यार दिया है. एमक्स प्लेयर पर इस सीरीज को देखा जा सकता है.