मनोरंजन

10 करोड़ी बजट की फिल्म ने खड़े किए रोंगटे, हॉरर में पैर जमा रहा साउथ, ‘जेलर’ के बाद Tantiram के चर्चे

10 करोड़ी बजट की फिल्म ने खड़े किए रोंगटे, हॉरर में पैर जमा रहा साउथ, ‘जेलर’ के बाद Tantiram के चर्चे
  • PublishedSeptember 15, 2023

मुंबई. साउथ मूवीज की एक खासियत यह है कि वे हर बार कुछ नए सब्जेक्ट पर काम करते हैं. फिल्म छोटे बजट की हो या फिर बड़े बजट की, स्टोरी लाइन की वजह से दर्शकों के बीच इनकी खास जगह बन जाती है. बीते कुछ समय में साउथ में सिनेमा में हॉरर जेनर पर भी खूब काम हो रहा है. इस कड़ी में सितंबर में साउथ की एक और हॉरर मूवी रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर हाल ही रिलीज हुआ और यह इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. रजनीकांत की ‘जेलर’ के बाद अब इस फिल्म को लेकर चर्चे शुरू हो गए हैं.

मिस्ट्री थ्रिलर बेस्ड फिल्म ‘तनतिरम चैप्टर 1: टेल्स ऑफ शिवाकसी’ का ट्रेलर हाल ही रिलीज हुआ है. यह तेलुगु मूवी एक हस्बैंड वाइफ और उनके जीवन में घटने वाली घटनाओं पर बेस्ड है. फिल्म में कपल की जिंदगी में उस वक्त तूफान आता है, जब एक आत्मा उनकी जिंदगी में आ जाती है. ट्रेलर में भरपूर रहस्य और रोमांच नजर आ रहा है और इसे सोशल प्लेटफॉर्म पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.

स्मॉल बजट मूवी से लगाई जा रही उम्मीद
साउथ की कई स्मॉल बजट मूवीज ने भी कहानी के दम पर अपनी छाप छोड़ी है. ‘Tantiram Chapter 1: Tales of Sivakasi’ का निर्देशन मुथालय मेहर दीपक ने किया है. 22 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में श्रीकांत गुर्रम, प्रियंका शर्मा, सुकन्या गदाविर, येलांदुर और स्टेफी लुईस अहम भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का बजट सिर्फ 10 करोड़ रुपये है, लेकिन इसका ट्रेलर देखकर उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म का कंटेंट अच्छा होगा.