मनोरंजन

120 करोड़ी फिल्म की शूटिंग थी मुश्किल, राज कुमार की अकड़ देख नाना पाटेकर ने दिया अल्टीमेटम, सेट पर हमेशा…

120 करोड़ी फिल्म की शूटिंग थी मुश्किल, राज कुमार की अकड़ देख नाना पाटेकर ने दिया अल्टीमेटम, सेट पर हमेशा…
  • PublishedSeptember 15, 2023

मुंबई. ‘ना तलवार की धार से, ना गोलियों की बौछार से, बंदा डरता है तो परवर दिगार से…’ ये डायालॉग पढ़कर आप समझ गए होंगे कि किस एक्टर की यहां बात हो रही है. राजकुमार का यह डायलॉग दूसरे लोगों पर भी फिट बैठता है यहां ‘परवर दिगार’ की जगह राजकुमार के ‘मुंहफट रवैये’ को रखा जा सकता है. यही वजह थी कि ना सिर्फ कलाकार बल्कि कई निर्देशक भी उनके साथ काम करने से कतराते थे. ऐसे में यदि राज कुमार के सामने भी ऐसा कलाकार हो जो बेबाकी से बात रखता हो तो सोच सकते हैं कि सेट पर कैसा माहौल होगा. आइए, बताते हैं…
राज कुमार पुलिस की नौकरी छोड़क फिल्मी दुनिया का हिस्सा बने थे. लेकिन उनके बोलने का अंदाज हमेशा कड़क रहा. उनके बोले गए डायलॉग आज भी हिट हैं. लेकिन उनके साथ काम करने वालों को उनका रवैया अक्सर परेशान करता था. वहीं, नाना पाटेकर भी ऐसे कलाकार हैं, जो अपनी बात खुलकर रखते हैं. वे अपने दिल की सुनकर काम करते हैं. ऐसे में इन दोनों कलाकारों को साथ लाना आसान नहीं था.