मनोरंजन

दूसरे धर्म में शादी करने पर करीना कपूर पर क्या पड़ा असर? सैफ से 10 साल छोटी होने पर हुआ ये महसूस

दूसरे धर्म में शादी करने पर करीना कपूर पर क्या पड़ा असर? सैफ से 10 साल छोटी होने पर हुआ ये महसूस
  • PublishedSeptember 13, 2023

नई दिल्ली. बॉलीवुड के स्टार कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान को फिल्मी इंडस्ट्री का सबसे हॉट टॉपिक कहा जाय तो इसमें कोई दो राव नहीं होगी. दोनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर खबरों में रहते हैं. इसके फैंस इन्हें एक साथ देख काफी खुश होते हैं. हालांकि अक्सर नेटिजंस इनकी इंटरफेथ मैरिज और दोनों के बीच 10 के ऐज गैप को लेकर अक्सर सवाल करते रहते हैं. हालांकि लंबे समय बाद करीना ने बताया कि उन्हें इस तरह के सवाल उनकी वसूलों को और उनके विश्वास को कैसे प्रभावित करते हैं.

आपको बता दें कि करीना-सैफ की शादी साल 2012 में हुई थी. शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया था. इसके बाद दोनों ने बिना किसी को बताए शादी रचा ली थी. दोनों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों को छोड़कर कोर्ट मैरिज का विकल्प चुना. सैफ जहां मुस्लिम धर्म से संबंध रखते हैं, वहीं करीना पंजाबी फैमिली से नाता रखती हैं. ऐसे में दोनों की शादी उन दिनों मीडिया की हॉट टॉपिक थी. इसके अलावा इन दोनों में के बीच 10 का ऐज गैप होने के कारण इन्हें काफी ट्रोल किया गया था.

इंटरफेथ मैरिज पर की बात
बता दें अब इनकी शादी को 10 साल से ज्यादा हो गए हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. अब यह जोड़ी एक आदर्श जोड़ी मानी जाती है. इंडियन एक्सप्रेस की बातचीत में हाल ही में करीना से सैफ के साथ उनकी अंतरधार्मिक शादी (इंटरफेथ मैरिज) के बारे में पूछा गया. बातचीत के दौरान करीना ने कहा कि रिश्ते में सबसे महत्वपूर्ण बात एन्जॉय करना होता है जो वह कर रही हैं.