G20: जानें, भारत की अध्यक्षता में सफल आयोजन पर विश्व बैंक के अध्यक्ष ने क्या कहा
भारत की अध्यक्षता में 18वें G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन संपन्न हो गया है। ऐसे में भारत की मेजबानी के साथ ही भारत के द्वारा G20 के एजेंडे और डिक्लेरेशन पर सहमति को लेकर विश्व भर में तारीफ हो रही है। इसी क्रम में बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने भारत की जमकर तारीफ की।
दुनिया के लिए एक नया आयाम तय किया
अजय बांगा ने कहा कि भारत ने G20 की अध्यक्षता में दुनिया के लिए एक नया आयाम तय किया है। उन्होंने इस बात की भी सराहना की कि भारत ने G20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन नई दिल्ली घोषणा पत्र पर सभी देशों की आम सहमति आसानी से बना ली। अजय बंगा ने कहा, ‘दुनिया की 80 फीसद जीडीपी कमरे में बैठी हुई थी। अगर वे किसी विषय पर सहमत नहीं होते, तो इससे अच्छा संदेश नहीं जाएगा। मैं वास्तव में घोषणापत्र पर आम सहमति बनाने में सक्षम होने के लिए भारत, उसके नेतृत्व और G20 लीडर्स की सराहना करता हूं।’
भारत ने सभी देशों के हितों का रखा ध्यान
विश्व बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि हर देश अपना फायदा देखता है लेकिन मैंने इस सम्मेलन में जो मूड देखा, उससे मैं आशावादी हूं। अजय बंगा ने कहा कि यहां हर देश अपने राष्ट्रीय हितों का ध्यान तो दे रहा था लेकिन दूसरे के विचारों को भी सुन रहा था।
बता दें कि भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक और मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा को इसी वर्ष जून में विश्व बैंक का 14वां अध्यक्ष चुना गया।भारत में जन्मे वित्त और विकास विशेषज्ञ अजय बंगा को जलवायु परिवर्तन और अन्य वैश्विक संकटों से निपटने के लिए विश्व बैंक में बदलाव करने का काम सौंपा गया।