मनोरंजन

अमिताभ बच्चन के सामने जब बेटे अभिषेक को निकाला गया बाहर, हुई थी एक छोटी सी भूल, तमतमा गए थे डायरेक्टर

अमिताभ बच्चन के सामने जब बेटे अभिषेक को निकाला गया बाहर, हुई थी एक छोटी सी भूल, तमतमा गए थे डायरेक्टर
  • PublishedSeptember 8, 2023

नई दिल्ली. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपने अभिनय की शुरुआत ड्रामा फिल्म रिफ्यूजी (2000) से की थी. बॉलीवुड में राज करते हुए अभिषेक को 23 साल हो चुके हैं. इन 23 सालों में अभिषेक ने बॉलीवुड को कई हिट, सेमी हिट और सुपरहिट फिल्में दीं. हालांकि उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुईं. अभिषेक को फिल्म ‘गुरु’, ‘सरकार’, ‘बंटी और बबली’, ‘जमीन’, ‘युवा’ और ‘धूम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. आज अभिषेक जिस मुकाम पर हैं. वह उन्होंने खुद बनाई है लेकिन एक्टर के बारे में एक बात आपको जानकर हैरानी होगी कि एकबार उन्हें उनके पिता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म सेट से बाहर कर दिया गया था.
इस बारे में खुद अभिषेक बच्चन ने ही खुलासा किया था. उन्होंने ये भी बताया था उनके साथ उनके दोस्त को भी सजा मिली थी. ये वाक्या तब कहा जब अभिषेक 6-7 साल के थे. उस टाइम वह अपने पिता की फिल्म की शूटिंग देखने उनके साथ गए हुए थे. इस वाक्या को गुजरे हुए 40 साल हो चुके हैं लेकिन अभिषेक को वो वाक्या आज भी याद है.

उन्होने जिस वाक्या के बारे में बताया था, वह साल 1983 में आई रमेश बहल निर्देशित ‘पुकार’ फिल्म की शूटिंग के दौरान घटा था. बता दें कि ‘पुकार’ फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. अमिताभ के अलावा ज़ीनत अमान ,रणधीर कपूर,टीना मुनीम भी लीड रोल में थीं. यह फिल्म उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में एक थी. इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला था.