मनोरंजन

Dream Girl Movie Review: गजब है आयुष्‍मान खुराना का ‘पूजा’ अवतार, अनन्‍या पांडे की ठंडी कोशिश, जानें कैसी है फिल्‍म

Dream Girl Movie Review: गजब है आयुष्‍मान खुराना का ‘पूजा’ अवतार, अनन्‍या पांडे की ठंडी कोशिश, जानें कैसी है फिल्‍म
  • PublishedAugust 25, 2023

Dream Girl 2 Movie Review: आयुष्‍मान खुराना और अनन्‍या पांडे की फिल्‍म ‘ड्रीमगर्ल’ आज स‍िनेमाघरों में र‍िलीज हो गई है. गोव‍िंदा, कमल हासन जैसे स‍ितारों के बाद आयुष्‍मान उन एक्‍टरों की फेहर‍िस्‍त में शाम‍िल हैं, जो अपनी पूरी फिल्‍म में एक फीमेल क‍िरदार के साथ इतनी बखूबी नजर आए हैं. पहली फिल्‍म में जहां आयुष्‍मान ज्‍यादातर काम अपनी मखमली और द‍िल जीतने वाली आवाज से ही करते द‍िखे हैं, लेकिन इस बार ये पूजा अपनी अदाओं से ऐसा कमाल करती नजर आ रही है कि क्‍या कहें. हालांकि बढ़‍िया परफॉर्मेंस वाली फिल्‍म में अगर कहानी दमदार न हो तो उसका भी बंटाधार हो सकता है. न‍िर्देशक राज शांड‍िल्‍स अपनी पहली ‘ड्रीमगर्ल’ में लोगों के अकेलेपन की कहानी को कॉमेडी के अंदाज में द‍िखा चुके हैं. लेकिन क्‍या ड्रीमगर्ल 2 भी लाफ्टर की जबरदस्‍त राइड साब‍िता होगी, आइए आपको बताती हूं.

क्‍या कहती है कहानी: ड्रीमगर्ल 2 की कहानी इस बार आगरा से शुरू होती है, ज‍िसमें कर्म कुमार मथुरावाले (आयुष्‍मान खुराना) अपने प‍िता के साथ रहते हैं. ये दोनों बुरी तरह कर्जे में हैं, क्‍योंकि खूब लोन ले रखा है पर चुकाने का कोई जरिया नहीं है. कर्म जगराते में नाचता-गाता है और अब उसकी गर्लफ्रेंड है परी (अनन्‍या पांडे). परी खुद एक वकील है और कर्म को प्‍यार करती है, लेकिन परी के पापा कर्म को अपना दामाद बनाने के लिए एक घर, 10-12 लाख का बैंक बैलेंस जैसी और एक अच्‍छी नौकरी जैसी शर्त रखते हैं. अपने होने वाले ससुर की इसी शर्त को पूरा करने के लिए करम नौकरी की तलाश करता है लेकिन आखिरकार न चाहते हुए भी उसे लड़की बनकर पैसा कमाने का ही काम करना पड़ता है. करम का ये झूठ कब तक चलेगा और कैसे इस सब के बीच वो अपनी ज‍िंदगी की उस लड़की को पा सकेंगे ज‍िससे वो बेहद प्‍यार करते हैं. यही देखना होगा.