जब सनी देओल ने पेट्रोल पंप पर मचा दिया था गदर, अकेले ही कर दी 4 लड़कों की धुनाई, इम्प्रेस हो गए थे भाई बॉबी
मुंबई. सनी देओल की जिंदगी में गदर-2 ने 22 साल बाद फिर से रंग भर दिए हैं. 20 से भी ज्यादा फ्लॉप फिल्में दे चुके सनी देओल ने गदर-2 के जरिए महफिल लूट ली है. लोगों को फिल्म गदर-2 खूब पसंद आ रही है. फिल्म का एक्शन खूब चर्चा में है. पर्दे के साथ सनी देओल असल जिंदगी भी उतने ही दमदार और ताकतवर हैं. एक बार सनी देओल ने पेट्रोल पंप पर 4 लड़कों की धुनाई कर दी थी. इसका किस्सा खुद बॉबी देओल ने कपिल शर्मा के शो में सुनाया था.
कॉलेज के दिनों सनी देओल खूब लड़ाई-झगड़ा किया करते थे. सनी के छोटे भाई बॉबी देओल ने बताया कि बेताब फिल्म की शूटिंग के दौरान भैया की पेट्रोल पंप पर किसी से लड़ाई हो गई थी. इसके बाद सनी देओल ने अकेले ही 4 लड़कों को खूब पीटा था. सनी देओल अपने भाई बॉबी देओल के साथ कपिल शर्मा (kapil sharma) के शो पर पहुंचे थे. यहां बॉबी देओल ने अपने कॉलेज के दिनों के किस्से सुनाए. साथ ही सनी देओल भी फिल्मों में आने से पहले कॉलेज में कितनी लड़ाई करते थे इसका भी खुलासा किया. बॉबी देओल ने बताया कि भैया (सनी देओल) फिल्मों में आने से पहले ही असल जिंदगी में भी एक्शन हीरो हुआ करते थे.
कॉलेज के दिनों में खूब झगड़ा करते थे सनी देओल
कॉलेज के दिनों का जिक्र करते हुए बॉबी देओल ने बताया कि भैया बेताब (sunny deol betaab) फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान मैं भैया और उनके दोस्तों के साथ जा रहा था. रास्ते में हम गाड़ी में पेट्रोल भराने के लिए पेट्रोल पंप पर रुके. यहां भैया की किसी से लड़ाई हो गई. भैया ने यहां अकेले की 4 लोगों की धुनाई कर दी. भैया का कोई भी दोस्त गाड़ी से नहीं उतरा. बॉबी देओल ने बताया कि मैंने कभी लड़ाई नहीं की और ही कॉलेज में भैया और पापा के नाम की धौंस जमाई. लेकिन भैया अपने कॉलेज के समय भी काफी लड़ाई-झगड़ा किया करते थे.
गदर-2 ने तोड़ दिए कई बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड
साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर: एक प्रेमकथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिया था. सनी देओल के करियर की सबसे हिट फिल्मों में शामिल हो गई थी. हालांकि गदर के बाद ऐसी सफलता सनी देओल ने पिछले 22 साल में नहीं देखी थी. इतना ही नहीं सनी देओल की ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं. गदर के 2 साल बाद रिलीज हुई फिल्म इंडियन हिट रही थी. इसके बाद 7 साल तक सनी देओल 1-1 हिट को तरसते रहे. बाद में धर्मेंद्र और बॉबी देओल के साथ फिल्म अपने बनाई और एवरेज रही. इसके बाद भी सनी देओल की किस्मत के सितारे नहीं चमके और कई साल तक लगातार फ्लॉप फिल्में देते रहे. अब गदर-2 ने सनी देओल को एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस का किंग बना दिया है.