मनोरंजन

ये हैं अब तक की 7 सबसे डरावनी फिल्में, रूह कंपा देने वाला है हर सीन, सुन्न पड़ जाता है दिमाग

ये हैं अब तक की 7 सबसे डरावनी फिल्में, रूह कंपा देने वाला है हर सीन, सुन्न पड़ जाता है दिमाग
  • PublishedAugust 10, 2023

मुंबईः बॉलीवुड में हॉरर फिल्में तो लंबे समय से आ रही हैं, लेकिन 2002 में रिलीज हुई ‘राज’ जैसी सफलता कम ही हॉरर फिल्मों के हाथ लगी है. डिनो मोरिया और बिपाशा बसु स्टारर राज में आशुतोष राणा भी अहम रोल में थे और जितना दर्शक फिल्म की असली चुड़ैल से नहीं डरे थे उससे कहीं ज्यादा आशुतोष राणा ने डराया था. हालांकि, राज के अलावा भी ऐसी कई बॉलीवुड हॉरर फिल्में हैं, जिन्हें देखकर आपका दिमाग सुन्न पड़ जाएगा. आज हम आपको कुछ ऐसी ही बॉलीवुड हॉरर मूवीज के बारे में बताएंगे.

तुम्बाडः हॉरर और थ्रिल से भरपूर तुम्बाड का निर्देशन अनिल बर्वे ने किया है, जिसे IMDb पर सबसे ज्यादा 8.2 रेटिंग मिली है. फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प होने के साथ ही ‘लालच बुरी बला’ के कॉन्सेप्ट से भी रुबरु कराती है.

स्त्रीः राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री’ दर्शकों को डराने के साथ-साथ हंसाती भी है और एक सोशल मैसेज भी देती है. फिल्म को IMDb पर 7.5 रेटिंग मिली है.