सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर ने युवाओं में पेटेंट जागरूकता पैदा करने के लिए पेटेंट बूट कैंप का आयोजन किया
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के एक घटक संस्थान राष्ट्रीय विज्ञान संचार और नीति अनुसंधान संस्थान (एनआईएससीपीआर) ने 31 जुलाई 2023 को अनुसंधान विद्वानों, वैज्ञानिकों और युवाओं के बीच बौद्धिक संपदा अधिकारों के बारे में जागरूकता और समझ बढ़ाने के उद्देश्य से बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) पर एक दिवसीय बूट कैंप आयोजित किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा महोत्सव के समापन को चिह्नित करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक और बूट कैंप के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ताराकांत जाना के स्वागत भाषण से हुई । उन्होंने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और इसके लक्ष्यों और उद्देश्यों सहित बूट कैंप का अवलोकन प्रस्तुत किया। सीएसआईआर- एनआईएससीपीआर में नवाचार दल के प्रमुख डॉ. सुजीत भट्टाचार्य ने पेटेंट पर एक संक्षिप्त परिचय दिया और प्रतिभागियों को उनकी आवश्यकता के बारे में बताया। इस परिचय के बाद, माननीय मुख्य अतिथि पेटेंट, डिज़ाइन और ट्रेडमार्क महानियंत्रक प्रोफेसर उन्नत पी. पंडित ने अपने ऑनलाइन उद्घाटन भाषण के माध्यम से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।
उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वरुप किए गए शब्द “टेकेड” जिसका अर्थ है “ प्रौद्योगिकी दशक”, का उपयोग करते हुए बौद्धिक संपदा की सुरक्षा और आर्थिक उन्नति के लिए आईपी-संचालित उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देने में पेटेंट के महत्व के बारे में बात की। मुख्य अतिथि ने आर्थिक लाभ प्राप्त और इसे सुनिश्चित करने में आईपीआर की भूमिका के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रभावी प्रौद्योगिकी उपयोग पर जोर दिया। इस तरह के बूट कैंप स्वयं को इस प्रक्रिया में शामिल करने का एक उपाय भी है।
पहले सत्र के दौरान, डॉ. जना ने रचनात्मकता, आविष्कार और नवप्रवर्तन की अवधारणाओं और ये सभी कैसे आपस में जुड़े हुए हैं पर विस्तार से बात की हैं। सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर की वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. कनिका मलिक द्वारा आईपीआर, पेटेंट और इसमें शामिल विभिन्न प्रक्रियाओं पर एक जानकारीपूर्ण प्रस्तुति दी गई। चंडीगढ़ स्थित स्टार्ट-अप, एक्सएल स्काउट ने भी अपना अभिनव नवाचार प्रस्तुत किया।