Close
मनोरंजन

काम वाली ने की 41000 की चोरी, फिर भी इस अभिनेत्री ने दिखाई दरियादाली, नहीं छीनी नौकरानी की नौकरी

काम वाली ने की 41000 की चोरी, फिर भी इस अभिनेत्री ने दिखाई दरियादाली, नहीं छीनी नौकरानी की नौकरी
  • PublishedJuly 31, 2023

साउथ सिनेमा की जानी- मानी एक्ट्रेस शोभना (Shobana Chandrakumar Pillai) ने अपने चेन्नई स्थित घर से ₹41,000 की चोरी के मामले में एक घरेलू नौकर के खिलाफ आरोप हटा दिए हैं. उन्होंने गरीब नौकरानी पर दरियादिली दिखाई है और उसे काम पर ही रहने दिया. जानकारी के मुताबिक, शोभना ने उन्हें नौकरी से नहीं निकाला है और चुराए गए पैसों की भरपाई घरेलू कामगार की सैलरी से की जाएगी.

शोभना द्वारा चोरी की शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कथित तौर पर घरेलू नौकर को हिरासत में ले लिया था और जांच शुरू कर दी थी. लेकिन, पूछताछ के दौरान घरेलू नौकर द्वारा अपराध कबूल करने के बाद, अभिनेत्री जो एक प्रसिद्ध भरतनाट्यम डांसर भी रही हैं, उन्होंने सभी तरह के आरोप वापस ले लिए हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शोभना ने 27 जुलाई को चेन्नई में तेनाम्पेट पुलिस को अपने आवास पर चोरी की सूचना दी थी. वे श्रीमान श्रीनिवास रोड, तेयनमपेट पर एक इनडिपेन्डेंट हाउस में रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपने घर की नौकरानी पर चोरी का आरोप लगाया गया था. बाद में जिसे पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और अपना अपराध कबूल कर लिया.

शोभना ने नौकरानी को किया माफ
हालांकि, बाद में शोभना ने न केवल घरेलू नौकरानी पर लगे सभी आरोप वापस ले लिए, बल्कि उसे नौकरी से न निकालने का भी फैसला किया. शोभना ने कथित तौर पर घरेलू नौकर को माफ कर दिया और कहा कि वे उसके खिलाफ कोई और कानूनी कार्रवाई नहीं चाहती हैं. कथित तौर पर चुराए गए पैसे की भरपाई घरेलू नौकर के वेतन से की जाएगी. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि शोभना ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई क्योंकि उसकी मां आनंदम ने पिछले कुछ महीनों में उनके घर पर नियमित चोरी की शिकायत की थी. सूत्रों ने पोर्टल को बताया कि घरेलू नौकरानी अभिनेत्री के ड्राइवर की मदद से चोरी के पैसे उनकी बेटी के खाते में भेज रही थी.