प्रमुख खबरें भारत

G20 नेताओं की बैठक की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार ITPO कॉम्प्लेक्स, 26 जुलाई को होगा उद्घाटन

G20 नेताओं की बैठक की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार ITPO कॉम्प्लेक्स, 26 जुलाई को होगा उद्घाटन
  • PublishedJuly 24, 2023

करीब 123 एकड़ के परिसर के साथ प्रगति मैदान भारत के सबसे बड़े एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां) गंतव्य है। पुनर्विकसित और आधुनिक आईईसीसी कॉम्प्लेक्स दुनिया के शीर्ष 10 प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में से एक है। इसकी तुलना जर्मनी में हनोवर प्रदर्शनी केंद्र, शंघाई में राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर जैसे बड़े नामों से तुलना की जा सकती है।

नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में नए सिरे से तैयार भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) कॉम्प्लेक्स सितंबर में भारत के नेतृत्व में G20 नेताओं की बैठक की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें, पुनर्विकसित आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन बुधवार, 26 जुलाई 2023 को किया जाएगा। यह कॉम्प्लेक्स भारत की अध्यक्षता में होने वाली G20 देशों के नेताओं की बैठकों की मेजबानी करेगा।

कैसा है आईटीपीओ कॉम्पलेक्स ?

करीब 123 एकड़ के परिसर के साथ प्रगति मैदान भारत के सबसे बड़े एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां) गंतव्य है। पुनर्विकसित और आधुनिक आईईसीसी कॉम्प्लेक्स दुनिया के शीर्ष 10 प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में से एक है। इसकी तुलना जर्मनी में हनोवर प्रदर्शनी केंद्र, शंघाई में राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर जैसे बड़े नामों से तुलना की जा सकती है।

विश्वस्तरीय आयोजनों की मेजबानी में निभाएगा बड़ी भूमिका

सरकार के मुताबिक आईईसीसी के कद और बुनियादी ढांचे की विशालता बड़े पैमाने पर विश्वस्तरीय आयोजनों की मेजबानी करने की भारत की क्षमता का प्रमाण है। कन्वेंशन सेंटर के लेवल 3 पर 7 हजार व्यक्तियों की बैठने की क्षमता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में प्रतिष्ठित सिडनी ओपेरा हाउस की क्षमता 5500 है। इसमें में 3 हजार व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाला एक शानदार एम्फीथिएटर है, जो कि कुल मिलाकर 3 पीवीआर थिएटरों के बराबर है। इसमें 5,500 से अधिक वाहन पार्किंग स्थानों की व्यवस्था है।

दो चरणों में की गई थी पुनर्विकास की परिकल्पना

प्रगति मैदान के पुनर्विकास की परिकल्पना दो चरणों में की गई थी। चरण-1 के परिणामस्वरूप लगभग 3.26 लाख वर्ग मीटर का पुनर्विकास किया गया। पुनर्विकास के बाद प्रदर्शनी स्थल अब 65,000 वर्ग मीटर के मुकाबले दोगुना होकर 1.19 लाख वर्ग मीटर हो गया है। इस मेगा प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिए आईटीपीओ ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) को काम सौंपा था।

उल्लेखनीय है कि भारत की बढ़ती अंतर्राष्ट्रीय प्रोफाइल और शिखर सम्मेलन, मंत्रिस्तरीय और अन्य स्तरों पर बढ़ती उपस्थिति के साथ अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त स्थान प्रदान करने के लिए नई दिल्ली में एक आधुनिक विश्व स्तरीय एकीकृत प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र की आवश्यकता महसूस की गई। इसी को ध्यान में रखते हुए ITPO कॉम्प्लेक्स तैयार किया गया।