मनोरंजन

बेटे के लिए पाकिस्तान पहुंचा तारा सिंह, तो चलने लगीं ताबड़तोड़ गोलियां, सामने आया ‘गदर 2’ का मोशन पोस्टर

बेटे के लिए पाकिस्तान पहुंचा तारा सिंह, तो चलने लगीं ताबड़तोड़ गोलियां, सामने आया ‘गदर 2’ का मोशन पोस्टर
  • PublishedJuly 21, 2023

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) अपनी नई फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. उनकी मूवी बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर सनी देओल के साथ अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की जोड़ी नजर आएगी. इस बीच सनी देओल की फिल्म का लेटेस्ट मोशन पोस्टर सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर छा गया है.

प्रोडक्शन हाउस जी स्टूडियोज़ ने इंस्टाग्राम हैंडल पर रिलीज से पहले ‘गदर 2’ का नया मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि तारा सिंह अपने बेटे (उत्कर्ष शर्मा) के साथ भाग रहा है. दोनों पर गोलियों की ताबड़तोड़ बारिश हो रही है. इसके अलावा मोशन पोस्टर में तारा सिंह का रौद्र रूप भी देखने को मिलता है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘अपने देश और परिवार की रक्षा के लिए हर चुनौती का सामने करने के लिए तैयार है तारा सिंह. गदर 2 आ रही है बड़े पर्दे पर आग लगाने इस इंडिपेन्डेंस डे.’