Close

Recent Posts

प्रमुख खबरें भारत

चौथे ऊर्जा अंतरण कार्य समूह (ईटीडब्‍ल्‍यूजी) के दौरान स्वच्छ ऊर्जा पर 14वीं मंत्रिस्तरीय और 8वें मिशन की नवाचार बैठक गोवा में शुरू

चौथे ऊर्जा अंतरण कार्य समूह (ईटीडब्‍ल्‍यूजी) के दौरान स्वच्छ ऊर्जा पर 14वीं मंत्रिस्तरीय और 8वें मिशन की नवाचार बैठक गोवा में शुरू
  • PublishedJuly 20, 2023

भारत की जी-20 की अध्यक्षता के अंतर्गत चौथी ऊर्जा अंतरण कार्य समूह (ईटीडब्ल्यूजी) की बैठक कल 19 जुलाई, 2023 को गोवा में शुरू हुई। मुख्य कार्यक्रम के अवसर पर पहले दिन स्वच्छ ऊर्जा पर 14वीं मंत्रिस्तरीय और 8वें मिशन की नवाचार बैठक 34 से अधिक सदस्य देशों के उत्साह एवं सक्रिय भागीदारी के साथ शुरू हुई। कार्यक्रम की शुरुआत भारत सरकार के गर्मजोशी से स्वागत के साथ हुई, इसके बाद अन्य सीईएम ट्रोइका सदस्यों (अमरीका और ब्राजील) का विशेष संबोधन और सीईएम तथा एमआई सचिवालयों का भाषण हुआ। इस वर्ष का विषय “स्वच्छ ऊर्जा को मिलकर आगे बढ़ाना” है।

सीईएम के पहले दिन सीईएम वर्कस्ट्रीम समन्वयकों, अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों, शोधकर्ताओं, नीति विशेषज्ञों, उद्योग पेशेवरों और अन्‍य सहित 800 से अधिक व्यक्तियों की प्रभावशाली उपस्थिति देखी गई। इसके अतिरिक्त, इस कार्यक्रम में 30 से अधिक भागीदारों ने लगभग 50 अन्‍य कार्यक्रम आयोजित किए। ये कार्यक्रम ऊर्जा दक्षता, स्वच्छ ईंधन, स्वच्छ ऊर्जा, गतिशीलता और उद्योगों से कार्बन की मात्रा खत्‍म करने जैसे विभिन्न विषयों पर केंद्रित थे।सीईएम14/एमआई8 में जनता की पहुंच वाला मुफ्त या भुगतान योग्‍य और सांस्‍कृतिक प्रदर्शन को दर्शाया गया है जो भारत तथा विश्‍व में स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में हुई अत्याधुनिक तकनीक प्रगति को दर्शाता है। प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक प्रदर्शन, गोवा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में 19-22 जुलाई, 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्घाटन गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने गोवा के बिजली मंत्री श्री सुदीन धवलीकर, विद्युत मंत्रालय के सचिव श्री पंकज अग्रवाल; अपर सचिव श्री अजय तिवारी; और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के महानिदेशक श्री अभय बाकरे की उपस्थिति में किया। प्रौद्योगिकी प्रदर्शन में इलेक्ट्रिक वाहन, हाइड्रोजन और विश्‍व की अन्य स्वच्छ प्रौद्योगिकियों जैसी नई और उभरती हुई प्रौद्योगिकियां शामिल होंगी। प्रौद्योगिकी प्रदर्शन तीन भागों के तहत आयोजित किया जाएगा, यानि वाहन और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर शोकेस (एसआईएएम, टेरी, कैलस्टार्ट और ड्राइव टू जीरो द्वारा), मिशन इनोवेशन (विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा) और क्लीन टेक स्टार्ट-अप (टेरी)। एग्नेल पॉलिटेक्निक के 130 छात्रों के पहले समूह ने प्रौद्योगिकी प्रदर्शन में भाग लिया।