मनोरंजन

Bigg Boss OTT2: नॉमिनेशन टास्क के बीच बेबिका से भिड़ीं पूजा भट्ट, दी जोरदार थप्पड़ मारने की धमकी, ये थी वजह

Bigg Boss OTT2: नॉमिनेशन टास्क के बीच बेबिका से भिड़ीं पूजा भट्ट, दी जोरदार थप्पड़ मारने की धमकी, ये थी वजह
  • PublishedJuly 19, 2023

मुंबई. ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT) के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन का टास्क हुआ, जहां सभी कंटेस्टेंट्स को फोटो वाला एक लॉकेट दिया जाता है. हर कंटेस्टेंट को दूसरे कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने का टास्क दिया गया. पूजा भट्ट ने देखा कि अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) का लॉकेट टूटा हुआ है. वह वॉशरूम एरिया में जाती हैं और बेबिका धुर्वे पर इसे तोड़ने का आरोप लगाती हैं. पूजा ने उनसे पूछती हैं, “क्या तुमने इसे तोड़ा है? अगर आपने ऐसा किया है तो आपको मेरे से एक बैकहैंड (जोरदार थप्पड़) मिलने वाला है.”

बेबिका धुर्वे (Bebika Dhurve) ने बताया कि वह इसके साथ खेल रही थी और यह गलती से टूट गया. उन्होंने कहा, ”मैं इसे जानबूझकर नहीं तोड़ना चाहती थी. मैं इसके साथ खेल रही था और यह टूट गया.” पूजा ने कहा कि उन्होंने जिया से पूछा था और उसने तुम्हारा नाम लिया. पूजा ने कहा, “मैं उन पर विश्वास नहीं करना चाहती थी और सोचा कि आप ऐसा नहीं करेंगे. तुम ऐसी हरकत नहीं कर सकती बेबिका.”