मनोरंजन

कपिल शर्मा शो का आखिरी एप‍िसोड, अनिल कपूर ने क‍िया अक्षय कुमार पर कमेंट, ‘वो पैसे लेकर आता है, और मैं.

कपिल शर्मा शो का आखिरी एप‍िसोड, अनिल कपूर ने क‍िया अक्षय कुमार पर कमेंट, ‘वो पैसे लेकर आता है, और मैं.
  • PublishedJuly 18, 2023

The Kapil Sharma Show late Episode: कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ प‍िछले कई सालों से टीवी पर दर्शकों को हंसा रहे हैं. वीकेंड पर लोगों को हंसाने वाला ये शो एक बार फिर खत्‍म होने वाला है. कपिल के इस शो का आखिरी एपिसोड इस वीकेंड पर प्रसार‍ित होगा. इसी लास्‍ट एपिसोड का ताजा प्रोमो सामने आया है, ज‍िसमें अन‍िल कपूर और कपिल शर्मा, अक्षय कुमार पर बात करते नजर आने वाले हैं. शो में अनिल ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि अक्षय कुमार, कपिल के शो में आने के ल‍िए पैसे लेता है.

द कपिल शर्मा शो के फाइनल एप‍िसोड में वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ की स्‍टारकास्‍ट यानी अनिल कपूर, शोभ‍िता धूलीपाना, आद‍ित्‍य रॉय कपूर और त‍िलोत्‍मा शोम नजर आने वाले हैं. इस शो का टीजर सामने आया है, ज‍िसमें सभी स‍ितारे काफी मस्‍ती और फन करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच एक सवाल के जवाब में अनिल, अक्षय का नाम ले डालते हैं.

प्रोमों में कपिल, अनिल कपूर को ये कहकर छेड़ते हुए नजर आ रहे हैं कि प‍िछली बार वो अपनी फिल्‍म ‘जुग जुग ज‍ियो’ को प्रमोट करने आए थे, वो भी कपिल के शो का आखिरी एपिसोड था. इस बार भी जब वो अपनी टीम के साथ आए हैं, तब ये उनके शो का फाइनल एपिसोड है. फ‍िर कप‍िल कहते हैं, ‘आप फ‍िलाने के शौकीन हैं या आपको दूसरों का काम बंद कराने में मजा आता है.’ बस ये सुनना था तो अनिल भी खुद को रोक नहीं पाए. अन‍िल कपूर ने कहा, ‘अक्षय साहब शुरू करवाते हैं न.’ इस पर कपिल कहते हैं, ‘जी, जी वो शुरू करवाते हैं.’ तो अनिल कहते हैं, ‘वो पैसे लेते हैं, मैं फ्री में करता हूं.’ बस ये सुनना था कि कपिल भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए.

वहीं कपिल एक्‍ट्रेस शोभ‍िता को भी छेड़ने में पीछे नहीं रहते. वो कहते हैं, ‘ आपको पता है डोरेमॉन एक कार्टून है, ज‍िसमें नोब‍िता एक करेक्‍टर है. डोरेमॉन का नोब‍िता बहुत फेमस है और जवानों में शोभ‍िता फेमस है.’