मनोरंजन

काजोल ने तोड़ा वो रूल, जिस पर उन्हें था नाज, डेब्यू वेब सीरीज के लिए 29 साल बाद अपने ही बनाए नियम से मोड़ा मुंह

काजोल ने तोड़ा वो रूल, जिस पर उन्हें था नाज, डेब्यू वेब सीरीज के लिए 29 साल बाद अपने ही बनाए नियम से मोड़ा मुंह
  • PublishedJuly 17, 2023

मुंबईः बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस काजोल (Kajol) को इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और वह अब तक इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. काजोल इन दिनों अपनी डेब्यू वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ (The Trial) को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह एक वकील की भूमिका में हैं. इस वेब सीरीज के लिए एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा किया है, जो उन्होंने 29 सालों से नहीं किया था. एक्ट्रेस ने इस वेब सीरीज के लिए अपना 29 साल पुराना बनाया अपना खुद का रूल तोड़ दिया है. जी हां, एक्ट्रेस ने 48 की उम्र में ‘द ट्रायल’ में किसिंग सीन देकर फैंस के बीच तहलका मचा दिया है. वह भी एक नहीं दो-दो एक्टर्स के साथ.

अब तक बोल्ड सीन से दूर रहने वाली काजोल ने 48 साल की उम्र में अपनी वेब सीरीज द ट्रायल में किसिंग सीन दिए हैं. इससे पहले उन्होंने ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में भी कुमुद मिश्रा के साथ बोल्ड सीन दिए थे. अब उन्होंने वेब सीरीज में दो किसिंग सीन दिए हैं. पहला किसिंग सीन उन्होंने सीरीज में अपने बॉयफ्रेंड की भूमिका निभा रहे अली खान के साथ किसिंग सीन दिया है और दूसरा किसिंग सीन अपने पति की भूमिका निभा रहे जीशू सेन गुप्ता के साथ है.