मनोरंजन

लापतागंज’ फेम अरविंद कुमार का कार्डियक अरेस्ट से निधन, आर्थिक संकट में परिवार, साथी कलाकार बोले- मदद करिए

लापतागंज’ फेम अरविंद कुमार का कार्डियक अरेस्ट से निधन, आर्थिक संकट में परिवार, साथी कलाकार बोले- मदद करिए
  • PublishedJuly 14, 2023

मुंबईः फेमस टीवी कॉमेडी सीरियल लापतागंज में चौरसिया की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरविंद कुमार का निधन हो गया है. 10 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने के बाद अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अरविंद कुमार उन टीवी एक्टर्स में से थे, जिन्हें स्क्रीन पर देखते ही लोग तालियां बजाने लगते थे, लेकिन अब उनके निधन ने कलाकारों के संघर्ष को सामने ला दिया है. अभिनेता के निधन से उनके परिवार पर दुखों के साथ-साथ आर्थिक संकट के भी बादल फट पड़े हैं. जी हां, अरविंद कुमार के निधन के बाद उनका परिवार आर्थिक संकट में आ गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरविंद शूटिंग के लिए जा रहे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा. हार्ट अटैक के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका. एक्टर विनोद गोस्वामी ने ये खबर फेसबुक पर शेयर की. अरविंद के निधन के बाद उनके साथी कलाकार भी बेहद दुखी हैं. खासकर अभिनेता के परिवार को लेकर लापतागंज की पूरी टीम चिंतित है.

लापतागंज में एलिजाबेथ यादव की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री कृष्णा भट्ट ने अरविंद कुमार के निध की पुष्टि की. कृष्णा ने कहा कि अरविंद 10 जुलाई को महाराष्ट्र के नायगांव में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए निकले थे. उन्होंने आगे कहा कि जब वह आधे रास्ते में थे तो अरविंद को दिल का दौरा पड़ा. कृष्णा ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद अरविंद को बचाया नहीं जा सका.