मनोरंजन

इस साल OTT पर डेब्यू कर छाए ये 7 स्टार, अदाकारी से किया इम्प्रेस, 1 तो बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज

इस साल OTT पर डेब्यू कर छाए ये 7 स्टार, अदाकारी से किया इम्प्रेस, 1 तो बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज
  • PublishedJuly 12, 2023

कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते लोगों को एंटरनेटमेंट का नया माध्यम ओटीटी प्लेटफॉर्म बने. पिछले 3-4 सालों से इन ओटीटी पर प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर कंटेंट वाली फिल्में, सीरीज और डॉक्यूमेंट्रीज रिलीज हो रही हैं. इसने न सिर्फ ऑडियंस को बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स को इसमें इंटरेस्ट दिखाया. लॉकडाउन से पहले जहां बड़े स्टार्स ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए फिल्में और सीरीज से मना कर रहे थे, लॉकडाउन के बीच कई बड़े स्टार्स की फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई. ऑडियंस से मिले रिस्पांस को देखते हुए, सेलेब्स ने ओटीटी के लिए भी काम करना शुरू किया.

पिछले साल अजय देवगन की ‘रुद्रा’, अक्षय कुमार की ‘कटपुतली’ और इसके पिछले साल शेरशाह, गुलाबो सिताबो, शेरनी, जैसी फिल्में डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज हुई. इस साल कई सेलेब्स की फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज भी रिलीज हुई और उनका डिजिटल डेब्यू हुई. यहां हम आपको ऐसे ही 7 बड़े कलाकारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने वेब सीरीज में डेब्यू किया और अपने टैलेंट को दुनिया भर में दिखाया.

फर्ज़ी: शाहिद कपूर ने इस सीरीज से डिजिटल डेब्यू किया. सीरीज में उन्होंने सनी नाम के लड़के का किरदार निभाया, जो नकली पैसा बनाकर ठगी करता है. यह सीरीज उनके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट माना जा रहा है. इसमें उनकी अदाकारी को सराहा गया. और साथ ही यह सीरीज किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली सीरीज बनी है.

ताज़ा खबर: देश के सबसे पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर भुवन बाम ने ताज़ा खबर से डिजिटल डेब्यू किया. जादुई कॉमेडी थ्रिलर सीरीज में भुवन के प्रदर्शन की सराहना की गई. ताज़ा खबर OTT पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले शो में से एक है. भुवन ने इस सीरीज के को-प्रोड्यूसर भी हैं.