मनोरंजन

गोविंदा-कृष्णा अभिषेक के बीच मिट गईं दूरियां! 7 साल बाद मामा के नाम लिखा ये मैसेज, बोले- बचपन से ही…

गोविंदा-कृष्णा अभिषेक के बीच मिट गईं दूरियां! 7 साल बाद मामा के नाम लिखा ये मैसेज, बोले- बचपन से ही…
  • PublishedJuly 12, 2023

मुंबई. कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की अपने ‘मामा’ गोविंदा के साथ अनबन के बारे में सभी जानते हैं. गोविंदा और कृष्णा कई बार एक-दूसरे के खिलाफ बयान पब्लिक में भी दे चुके हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि गोविंदा और कृष्णा की फैमिली के बीच अब चीजें ठीक रही हैं. इसका संकेत कृष्णा के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से पता चलता है. कृष्णा ने एक वीडियो शेयर किय है. इस वीडियो में वह एक सेट पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस डांस की इंस्पिरेशन उन्होंने अपने मामा गोविंदा को बताया और बचपन के दिनों को याद किया.

कृष्णा अभिषेक ने इस पोस्ट में पहली बार अपने मामा को टैग किया. कृष्णा अभिषेक ब्लैक आउटफिट में हैं और सेट पर गोविंदा (Govinda) स्टाइल में डांस कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बचपन से ही डांस करना मेरा जुनून रहा है. जब मैं सेट पर अपने मामा गोविंदा के साथ ट्रैवल करता था और उन्हें नाचते और एक्टिंग करते हुए देखता था तो मुझे बहुत अच्छा लगता था.