Close

Recent Posts

मनोरंजन

बार-बार 1 ही गलती और तबाह हो गया गोविंदा का चमकता करियर, खूंखार विलेन का खुलासा, कहा- ‘उसने कभी समय की.

बार-बार 1 ही गलती और तबाह हो गया गोविंदा का चमकता करियर, खूंखार विलेन का खुलासा, कहा- ‘उसने कभी समय की.
  • PublishedJune 30, 2023

नई दिल्ली. गोविंदा ने कई सालों तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज किया है. एक ऐसा वक्त था कि जब बड़े-बड़े स्टार्स गोविंदा के स्टारडम के सामने फीके थे. उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुआ करती थी, लेकिन अब पिछले कुछ समय से गोविंदा सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं. धीरे-धीरे उनका करियर ऐसा डूबा कि वह अभी तक उबर नहीं पाए हैं. कुछ समय पहले ‘मेला’ फिल्म के एक्टर टीनू वर्मा ने खुलासा किया था कि गोविंदा अपनी बर्बादी के जिम्मेदार खुद हैं. एक गलती ने उनके चमकते करियर को चौपट कर दिया है.

एक इंटरव्यू के दौरान ‘मेला’ में विलेन गुज्जर का रोल निभाकर फेस हुए टीनू वर्मा ने गोविंदा और उनके करियर को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि, ‘गोविदा बड़े मियां छोटे मियां फिल्म में अमिताभ बच्चन जी पर भारी पड़ गया था. वो बहुत अच्छा और टैलेंटेड एक्टर है, लेकिन उस इंसान ने कभी समय की कद्र नहीं की और आज समय ने उसकी कद्र छोड़ दी है. लोग पैर पर कुल्हाड़ी मारते हैं, उसने तो अपनी गर्दन पर कुल्हाड़ी मार दी.’

जब शाम 4 बजे तक शूटिंग पर नहीं पहुंचे गोविंदा
टीनू वर्मा ने फिल्म ‘अचानक’ से जुड़ा एक किस्सा बताया, जिसमें गोविंदा और मनीषा कोइराला ने साथ काम किया था. उन्होंने कहा कि फिल्म में दोनों का एक सीक्वेंस था, जो गोविंदा की वजह से शूट नहीं हो पा रहा था. गोविंदा ने कहा कि वह दूसरे दिन 11 बजे सेट पर पहुंच जाएंगे. शाम के 4 बज गए, लेकिन वो शूट के लिए नहीं पहुंचे. परेशान होकर डायरेक्टर ने पैकअप कर दिया. इसके बाद टीनू वर्मा थक-हारकर टीम के लोगों के साथ मरीन ड्राइव पर कुछ खाने-पीने के लिए निकल गए. वहां पर उन्होंने देखा कि एक कॉलेज के बाहर लोगों की जबरदस्त भीड़ लगी थी. जब टीनू वर्मा भीड़ के बीच से होते हुए कॉलेज के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गोविंदा वहां पर डांस कर रहे थे. वह किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. ‘