Close

Recent Posts

मनोरंजन

दीपिका पादुकोण की हमशक्ल देख फैंस का चकरा गया सिर, एक्ट्रेस की है कार्बन कॉपी, रणवीर भी हो जाएंगे कन्फ्यूज

दीपिका पादुकोण की हमशक्ल देख फैंस का चकरा गया सिर, एक्ट्रेस की है कार्बन कॉपी, रणवीर भी हो जाएंगे कन्फ्यूज
  • PublishedJune 22, 2023

नई दिल्ली : बॉलीवुड स्टार्स की फैन फॉलोइंग लाखों-करोड़ों में होती हैं. उनके चाहने वाले उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इन फिल्म स्टार्स को पूरी तर फॉलो करते हैं, उन्हीं की तरह ड्रेसअप रहते हैं. कुछ तो बिल्कुल इन सितारों की तरह ही नजर आते हैं, जिन्हें देखने के बाद कोई भी हैरान हो जाए कि ये वहीं हैं. आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बता रहे जो दीपिका पादुकोण से काफी मिलती है. नेटिजेंस को वह एक्ट्रेस की जुड़वां बहन लग रही हैं.

सामने आए इस तस्वीर को देखकर किसी का भी सिर चकरा जाए. सलमान खान, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स के ढेरों हमशक्लों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. लेकिन आज हम आपको दीपिका की इस हमशक्ल की एक झलक दिखाने वाले हैं. तस्वीर में दिख रही इस लड़की का नाम रिजुता घोष देब है, जो सच में दीपिका पादुकोण की तरह नजर आती है. रिजुता का चेहरा दीपिका से काफी मिलता-जुलता है. सोशल मीडिया पर रिजुता की ऐसी कई तस्वीरें हैं, जिसे देख कोई भी कुछ पल के कंफ्यूज हो जाए कि ये सच में दीपिका है या उनकी कोई हमशक्ल.