Close

Recent Posts

मनोरंजन

समांथा को टक्कर दे रही हैं विजय थालापति के एक्ट्रेस, 1 फिल्म की फीस इतने करोड़! ऐश्वर्या के साथ आ चुकी हैं नजर

समांथा को टक्कर दे रही हैं विजय थालापति के एक्ट्रेस, 1 फिल्म की फीस इतने करोड़! ऐश्वर्या के साथ आ चुकी हैं नजर
  • PublishedJune 16, 2023

Highest-Paid Actress In South Indian Cinema: मुंबई. साउथ इंडियन सिनेमा जगत में ए लिस्ट हीरो की फीस काफी है ये तो सभी को पता है. लेकिन वहां की ए लिस्टर एक्ट्रेसेस की फीस भी बॉलीवुड के कई एक्टर्स से ज्यादा है. बीते दिनों खबर थी कि समांथा रुथ प्रभु ‘सिटाडेल इंडिया’ के लिए सबसे ज्यादा फीस ले रही हैं. लेकिन अब उन्हें टक्कर देने के लिए साउथ की एक और बड़ी एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है. आइए, बताते हैं…

साउथ की हिट एक्ट्रेसेस में समांथा रुथ प्रभु का नाम शुमार है. फिल्म ‘पुष्पा’ के आइटम डांस ‘उ अंटावा’ के बाद से समांथा की फेस वैल्यू और बढ़ गई है और उन्होंने अपनी फीस बढ़ा ​दी है.

खबरों की मानें तो समांथा ने ‘सिटाडेल इंडिया’ के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं और यह उनकी अब तक की सबसे ज्यादा फीस है. लेकिन अब उन्हें कम्पीटिशन देने के लिए त्रिशा कृष्णन भी आ गई हैं.

हाल ही किए फिनकैश की ओर से किए गए एक सर्वे के मुताबिक, मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियन सेलवन’ के बाद से त्रिशा की स्टार वैल्यू में इजाफा हुआ है और अब वे अपनी अगली फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये ​फीस ले रही हैं.