मजबूरी में जब मिथुन को करना पड़ा बी ग्रेड फिल्मों में काम, बेटे ने बताई वजह, सच्चाई सुन नहीं कर पाएंगे यकीन
नई दिल्ली. 80 के दशक में एक समय था जब हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की फिल्में बड़े पर्दे पर कमाल नहीं कर रही थीं. तब निर्देशक बब्बर सुभाष एक फिल्म लेकर आए ‘डिस्को डांसर’. इस फिल्म के बाद मिथुन की किस्मत का सितारा चमका और वह पॉपुलर स्टार बन गए. लेकिन इस पॉपुलर की जिंदगी में ऐसा भी एक समय आया जब इन्हें बी ग्रेड फिल्मों में भी काम करना पड़ा था. अब सालों बाद उनके बेटे मिमोह ने उस वजह का खुलासा किया है कि क्यों उनके पिता ने ये फैसला लिया था.
फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने करियर के मुश्किल दिनों में हार नहीं मानी थी. करियर की शुरुआत करना भी मिथुन के लिए आसान नहीं रहा था. अपने करियर की शुरुआत में भी उन्होंने अपने सांवले रंग की वजह से कई रिजेक्शन झेले थे. कई डायरेक्टर्स ने तो उन्हें चैलेंज तक कर दिया था कि अगर तुम हीरो बन जाओगे तो मैं खुद तुम्हारे साथ एक फिल्म बनाऊंगा. लेकिन एक्टर की जिंदगी में भी कई उतार चढ़ाव आते है मिथुन के साथ भी ऐसा ही हुआ. एक वक्त में उन्हें बी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया था. इसको लेकर अक्सर उन्हें आलोचना झेलनी पड़ती है. अब उनके बेटे मिमोह ने पिता के इस फैसले को लेने की वजह का खुलासा किया है.