Ameesha Patel B’day: जब अमीषा पटेल ने ली ऐश्वर्या की जगह, आमिर खान ने दिलाया था रोल, मिस्टर परफेक्शनिस्ट कैसे हुए इंप्रेस?
मुंबईः अमीषा पटेल एक बार फिर अपनी फिल्मी पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं. अभिनेत्री इन दिनों ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनकी जोड़ी फिर सनी देओल के साथ जमने वाली है. ऐसे में ‘गदर’ फैन फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 2001 में गदर में अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने ‘सकीना’ का किरदार निभाया था और उनका ये किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसता है. यही वो वजह है कि अमीषा एक बार फिर अपने इस आईकॉनिक किरदार में दिखाई देने वाली हैं. गदर 2 के साथ एक बार फिर सकीना आपके बीच दस्तक देने को तैयार है.
अमीषा पटेल अपनी फिल्मों के साथ ही अपने बेबाक अंदाज के लिए भी हमेशा से मशहूर रही हैं. और आज सकीना का बर्थडे है, जी हां ‘गदर’ की सकीना यानी अमीषा पटेल आज अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. तो ऐसे में चलिए आपको उनसे जुड़े एक दिलचस्प किस्से और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं
अमीषा पटेल का बचपनअमीषा पटेल का जन्म महाराष्ट्र के एक गुजराती परिवार में 9 जून 1976 में हुआ था. उनकी मां का नाम अमित पटेल और मां का आशा पटेल है. अमीषा के भाई अश्मित भी एक एक्टर हैं. उनके दादा रजनी पटेल अपने समय के फेमस वकील और राजनीतिज्ञ थे.
अमीषा पढ़ाई-लिखाई में हमेशा से अच्छी थीं. अभिनेत्री इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं. इसके अलावा वह बेहतरीन डांसर भी हैं.
अमीषा ने थियेटर से अपने करियर की शुरुआत की थी. बाद में उन्होंने कुछ टीवी विज्ञापनों में काम किया और 2000 में ऋतिक रोशन के साथ उनकी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ रिलीज हुई. इस फिल्म से वह खासी फेमस हो गईं. अमीषा के पिता और राकेश रोशन में अच्छी दोस्ती थी, जिसके चलते अमीषा को इस सुपरहिट फिल्म में काम करने का मौका मिला. इसके बाद ‘गदरः एक प्रेम कथा’ में सकीना का किरदार निभाकर वह घर-घर में फेमस हो गईं. कहा जाता है कि सकीना के किरदार के लिए करीब 500 लड़कियों का ऑडिशन लिया गया था, जिनमें अमीषा को चुना गया.