Close

Recent Posts

मनोरंजन

12 एक्टर्स के हाथ से निकली फिल्म, कमाए 50 करोड़, चूक गए अजीत से नयनतारा तक, सूर्या के हाथ लगा जैकपॉट

12 एक्टर्स के हाथ से निकली फिल्म, कमाए 50 करोड़, चूक गए अजीत से नयनतारा तक, सूर्या के हाथ लगा जैकपॉट
  • PublishedJune 8, 2023

फिल्म की कहानी फाइनल होने के बाद उसके लिए कलाकारों का चयन करना भी बड़ा टास्क होता है. फिल्ममेकर एआर मुरुगादास ने साल 2004 में फिल्म ‘गजनी’ की प्लानिंग की थी. लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल होने के बावजूद एक्टर्स को फाइनल करने में समय लग गया. लेकिन जब यह फिल्म रिलीज हुई तो सफलता के सारे रिकॉर्ड टूट गए
साल 2000 में हॉलीवुड फिल्म ‘Memento’ आई थी इसी से इंस्पायर होकर फिल्म ‘गजनी’ की स्क्रिप्ट लिखी गई थी. एआर मुरुगादास की यह तमिल फिल्म 29 सितम्बर 2005 को रिलीज हुई थी. फिल्म में सूर्या और असिन ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

मुरुगादास ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म की कहानी को 12 एक्टर्स को सुनाया गया था लेकिन किसी ना किसी कारण से वे फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके. फिल्म के लिए थाला अजीत फाइनल हो चुके थे और असिन के साथ कुछ फोटोज भी शूट कर लिए गए थे लेकिन फिर किन्हीं कारणों से वे इस प्रोजेक्ट से दूर हो गए.

अजीत से पहले फिल्म के लिए आर माधवन से भी कॉन्टेक्ट किया गया था. वहीं, फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभाने वाले प्रदीप रावत से पहले प्रकाश राज को फाइनल किया गया था.

फिल्म में असिन से पहले ज्योतिका को लीड एक्ट्रेस के तौर पर फाइन किया गया था लेकिन वे फिल्म से नहीं जुड़ सकीं. वहीं, फिल्म में जर्नलिस्ट वाले किरदार के लिए पहले श्रीया सरन और फिर नयनतारा से बातचीत की गई थी, लेकिन बात नहीं जमी.