प्रधानमंत्री ने कंबोडिया के नरेश श्री नोरोडोम सिहमोनी से मुलाकात की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन में कंबोडिया के नरेश श्री नोरोडोम सिहामोनी से मुलाकात की, जो 29-31 मई, 2023 तक भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर हैं।
प्रधानमंत्री और श्री सिहामोनी ने दोनों देशों के बीच गहरे सभ्यतागत संबंधों, मजबूत सांस्कृतिक और जन-जन के बीच संपर्क के बारे में चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने श्री सिहामोनी को क्षमता निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में कंबोडिया के साथ द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के भारत संकल्प का आश्वासन दिया। महामहिम ने विकास के लिए सहयोग में भारत की पहलों के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया, और जी-20 में भारत की अध्यक्षता के लिए अपनी ओर से सराहना की और शुभकामनाएं व्यक्त कीं।