खेल

आंद्रे रसेल के तूफान के बाद रिंकू सिंह ने फिर लगाई KKR की नैया पार, 5 विकेट से हारा पंजाब

आंद्रे रसेल के तूफान के बाद रिंकू सिंह ने फिर लगाई KKR की नैया पार, 5 विकेट से हारा पंजाब
  • PublishedMay 9, 2023

पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्‍स ने शिखर धवन के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने आखिरी गेंद पर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. कप्‍तान नीतीश राणा ने 38 गेंदों पर 51 रन की अहम पारी खेली. इस जीत के साथ कोलकाता की टीम 11 मैचों में पांच जीत के साथ प्‍वाइंट्स टेबल पर पांचवें स्‍थान पर आ गई है. पंजाब के पास भी 11 मैचों में पांच जीत हैं.

पंजाब किंग्स की तरफ से कप्‍तान शिखर धवन ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्‍होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. अपनी पारी में शिखर ने नौ चौके और एक छक्‍का लगाया. महज दूसरे ही ओवर में प्रबसिमरन 12 रन के निजी स्‍कोर पर आउट हो गए. इसके बाद आए नए बल्‍लेबाज भानुका राजपक्षे अपना खाता तक नहीं खोल पाए. नंबर-4 पर बैटिंग के लिए आए लियाम लिविंगस्‍टन नौ गेंदों पर 15 रन बनाने के बाद वरुण चुक्रवर्ती की फिरकी के जाल में फंस गए.