मनोरंजन

‘झूमे जो पठान’ में दीपिका को डांस नहीं करने देना चाहते SRK, इस महिला के ठुमके देखकर पिघल गए शाहरुख

‘झूमे जो पठान’ में दीपिका को डांस नहीं करने देना चाहते SRK, इस महिला के ठुमके देखकर पिघल गए शाहरुख
  • PublishedMarch 24, 2023

Shah Rukh Khan Pathaan: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख अक्सर अपने फैंस के सवालों के जवाब देते हैं. साथ ही, उनके वीडियो पर रिएक्ट भी करते हैं. प्राइम वीडियो ने गुरुवार (23 मार्च) को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप साझा की, जिसमें शाहरुख ने कहा, ‘मेरे सामने आपके तमाम कमेंट्स और वीडियो हैं. इसके अलावा ढेर सारे सवाल भी हैं, जो आपने मुझसे पूछे हैं. मैं उन सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करूंगा.’

यह वीडियो देख हैरान रह गए शाहरुख

शाहरुख सबसे पहले एक बुजुर्ग महिला का वीडियो देखते हैं, जो उनकी फिल्म पठान के टाइटल ट्रैक झूमे जो पठान पर जमकर डांस करती नजर आईं. इस वीडियो क्लिप को देखने के बाद शाहरुख ने कहा, ‘यह बेहद खूबसूरत और दिल को छूने वाला है. इतना बेहतरीन डांस करने के लिए शुक्रिया मीना जी. अगर मैंने आपका डांस पहले देख लिया होता तो शायद मैं दीपिका को इस गाने में डांस नहीं करने देता. उनकी जगह आप डांस करतीं. मुझे यकीन है कि दीपिका को इसका बुरा नहीं लगेगा.’