भारत

राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, नई दिल्ली में 46वें वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, नई दिल्ली में 46वें वार्षिक दिवस समारोह का आयोजन
  • PublishedMarch 10, 2023

राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, नई दिल्ली का 46वां वार्षिक दिवस समारोह गुरुवार (09 मार्च, 2023) को मनाया गया. इस अवसर पर नीति आयोग के सदस्य विनोद के पॉल मुख्य अतिथि के रूप में एवं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने संस्थान में नवनिर्मित ‘निर्मल उद्यान’ का उद्घाटन किया.

संस्थान की निदेशक निधि केसरवानी ने संस्थान की गतिविधियों को रेखांकित करते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. सम्मानित अतिथि राजेश भूषण, सचिव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने अपने संबोधन में कहा कि आज संस्थान के पास ऐसा अवसर और क्षमता है, जिससे संस्थान को उच्च स्तर तक ले जाकर देश की जन स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है. इसके लिए उन्होंने जोर देकर कहा कि संस्थान को अपनी विभिन्न गतिविधियों को एकीकृत करना होगा, जिससे वह अपनी ऊर्जा और साधनों का अधिकतम उपयोग कर सकें.

मुख्य अतिथि विनोद के पॉल सदस्य नीति आयोग ने संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर परिणामों के लिए क्षमता निर्माण और कौशल विकास पर बल दिया जाना चाहिए. उन्होंने जन स्वास्थ्य संवर्ग तथा जन प्रबंधन संवर्ग के सृजन की महती आवश्यकता को भी व्यक्त किया.

इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों और संस्थान के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया गया.

जन स्वास्थ्य के विविध विषयों पर संस्थान द्वारा प्रकाशित हिंदी पत्रिका ‘जन स्वास्थ्य धारणा’ का विमोचन भी इस अवसर पर किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ मोनिका सैनी एवं डॉ गणेश शंकर श्रीवास्तव ने किया.