Close
मनोरंजन

Pathaan Box office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 19वें दिन भी ‘पठान’ की रही धूम, 500 करोड़ से महज इतनी दूर है SRK की फिल्म

Pathaan Box office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 19वें दिन भी ‘पठान’ की रही धूम, 500 करोड़ से महज इतनी दूर है SRK की फिल्म
  • PublishedFebruary 13, 2023

Pathaan box office collection day 19: बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. रिलीज के 19 दिन बाद भी फिल्म की पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आी है और फिल्म जमकर कमाई कर रही है.

Pathaan Box office Collection: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर एक्शन थ्रिलर ‘पठान’ हर दिन रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है. तमाम विवादों के बीच रिलीज हुई फिल्म का क्रेज अब भी ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फैंस किंग खान और उनकी कमबैक फिल्म को जमकर सेलिब्रेट कर रहे है नतीजन तीसरे संडे पर भी सिनेमाघरों में ‘पठान’ के लिए फुटफॉल में जरा भी कमी नहीं आई है इसी के साथ फिल्म की कमाई भी बढ़ती जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘पठान’ ने रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे संडे को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.

पठान ने 19वें दिन कितने करोड़ बटोरे
शाहरुख खान स्टार ‘पठान’ का फीवर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म को रिलीज हुए 19 दिन हो चुके हैं लेकिन ‘पठान’ की पॉपुलैरिटी में कमी नहीं आई है. कलेक्शन की बात करें तो ‘पठान’ ने रिलीज के पहले दिन ही 55 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. तब से ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है और जमकर कमाई भी कर रही है. वहीं अब ‘पठान’ के 19वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पठान’ ने रिलीज के 19वें दिन भी डबल डिजीट में कमाई की और रिकॉर्ड तोड़ 13 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ शाहरुख खान स्टारर फिल्म की कुल कमाई अब 489.05 करोड़ रुपये हो गई है.

‘पठान’ 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने से चंद कदम दू
बता दें कि सिद्धार्थ आनंद की एक्शन थ्रिलर ‘पठान’ ने दंगल, केजीएफ चैप्टर 2, द कश्मीर फाइल्स और कई अन्य फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने से चंद कदम दूर है. ‘पठान’ की कमाई की रफ्तार देखते हुए साफ लग रहा है कि जल्द ही ये मैजिकल आंकड़ा पार कर लेगी.