भारत

राजस्व पटवारी को 13,000 रुपए रिश्वत लेने के दोष के तहत विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार

राजस्व पटवारी को 13,000 रुपए रिश्वत लेने के दोष के तहत विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार
  • PublishedNovember 2, 2022

चंडीगढ़, -पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के दौरान आज सेवामुक्त पटवारी हरबंस सिंह, जो पहले राजस्व हलका लहरागागा, जि़ला संगरूर में तैनात था, को 13,000 रुपए की रिश्वत लेने के दोष के तहत गिरफ़्तार किया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पटवारी हरबंस सिंह को रजिन्दर सिंह निवासी लहरागागा की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया कि उक्त पटवारी ने उसके परिवार के प्लाट का इंतकाल दर्ज करवाने के लिए 13,000 रुपए लिए हैं।

विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से उसकी शिकायत की जांच के उपरांत दोषी पाये जाने पर मुलजिम पटवारी के खि़लाफ़ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज करके आज उसको गिरफ़्तार कर है। उन्होंने बताया कि मुलजिम के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो, आर्थिक अपराध शाखा, थाना पटियाला में मुकदमा दर्ज करके आगे कार्यवाही आरंभ कर दी है।