भारतीय मानक ब्यूरो ने राष्ट्रीय एकता दिवस और सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 मनाया
उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने 31 अक्टूबर, 2022 को राष्ट्रीय एकता दिवस और सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 के मौके पर बीआईएस (भारतीय मानक ब्यूरो) को एक वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद किया।
बीआईएस के महानिदेशक श्री प्रमोद कुमार तिवारी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद भारतीय मानक ब्यूरो के कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की प्रतिज्ञा और सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर महानिदेशक श्रीमती ममता उपाध्याय लाल, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री आशीष त्रिपाठी तथा बीआईएस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में बीआईएस मुख्यालय से राजघाट तक एक वॉक/रन का आयोजन किया गया जिसमें 300 से अधिक बीआईएस कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।